RANCHI: रिम्स में बेड हॉल टिकट (बीएचटी) नहीं मिलने के कारण सैकड़ों बच्चों का बर्थ सर्टिफिकेट जारी नहीं हो पा रहा है। वहीं वार्ड में मरने वालों का भी डेथ सर्टिफिकेट नहीं मिलने से परिजनों को काफी परेशानी हो रही है। इसकी वजह मेडिकल रिकॉर्ड डिपार्टमेंट को बीएचटी नहीं मिलना बताया जा रहा है। इसे लेकर गुरुवार को एमआरडी के स्टाफ ने डायरेक्टर के पास कंप्लेन की है। साथ ही डीएस और गायनी एचओडी को भी कॉपी भेजी गई है।

पेंडिंग हैं आवेदन

हॉस्पिटल में हर दिन सैकड़ों मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं। इसमें बच्चों का भी जन्म होता है। वहीं इलाज के दौरान कई लोगों की मौत भी हो जाती है। ऐसे में बीएचटी के आधार पर ही बर्थ और डेथ सर्टिफिकेट जारी किया जाता है। लेकिन डिपार्टमेंट से बीएचटी ही एमआरडी को नहीं भेजा गया। अप्लीकेशन देने के बाद परिजन हास्पिटल के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उन्हें निराशा ही हाथ लग रही है।

वर्जन

डिपार्टमेंट को भेजने के लिए कहा गया है। इसकी एक-एक कॉपी संबंधित लोगों को दी गई है। जल्द ही समस्या का समाधान हो जाएगा।

-डॉ.गोपाल श्रीवास्तव, डीएस, रिम्स