JAMSHEDPUR: टायो संघर्ष समिति की बैठक गुरुवार को हुई। इसमें कर्मचारियों ने कहा कि गम्हरिया स्थित टायो रोल्स लिमिटेड में पंचिंग मशीन को ठीक नहीं किया गया है। कर्मचारियों की कैंटीन सेवा भी बंद कर दी गई है। यह सब प्रशासन और प्रबंधन की मिलीभगत से हुआ। बिष्टुपुर एन रोड में एसएन सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में टायो कंपनी के गेट के सामने आंदोलन कर रहे कंपनी कर्मचारियों, उनकी पत्नियों व बच्चों पर हुए लाठीचार्ज की कड़े शब्दों में निंदा की गई। एसएन सिंह ने कहा कि प्रशासन और प्रबंधन के इस दमनात्मक रवैये के बाद भी हम लोगों का संघर्ष जारी रहेगा। आने वाले समय में अपने हक की लड़ाई को हम और तेज करेंगे। एसएन सिंह ने सरायकेला एसडीओ को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि उन्होंने पहले तो लाठी-डंडे से कर्मचारियों को पिटवाया। अब कैंटीन में खाना भी बंद करवा दिया है। कंपनी गेट पर लगी पंचिंग मशीन को जानबूझकर खराब किया गया। कंपनी अधिकारी कहते हैं कि एसडीओ के कहने पर ही पंचिंग मशीन को निष्क्रिय किया गया है। कैंटीन भी उन्हीं के आदेश पर बंद की है। एसडीओ बताएं कि अब वे कौन सी कार्रवाई हम लोगों पर करेंगे ताकि पहले ही उसके लिए कर्मचारी तैयार हो जाएं। बैठक में बड़ी संख्या में टायो कंपनी के कर्मचारी उपस्थित थे।