No celebration in MU!

मामला कुछ यूं है कि एमयू ने सेशन 2012-15 के ग्रेजुएशन पार्ट-वन एग्जाम के लिए फ्राइडे को दोबारा जो एग्जाम शेड्यूल जारी किया है, उसके अनुसार 5 सितंबर को भी दोनों सीटिंग में फस्र्ट पेपर का एग्जाम कंडक्ट किया जाएगा। 5 सितंबर को कोई ऑफिसियल होली डे नहीं होता है लेकिन देश भर के एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस में उस दिन टीचिंग-लर्निंग की जगह टीचर्स के सम्मान में अलग-अलग तरह के प्रोग्राम ऑर्गनाइज किए जाते हैं। ये प्रोग्राम्स टीचर और स्टूडेंट्स के रिलेशन को और मजबूत करने में हेल्पफुल होता है। लेकिन एमयू ने अगर 5 सितंबर को एग्जाम कंडक्ट कराने का फैसला नहीं बदला तो ऐसे में शायद इस बार एमयू के कॉलेजेज में टीचर्स डे सेलेब्रेट नहीं किया जा सकेगा।

5 सितंबर को कोई ऑफिशियल छुट्टी नहीं है, इसलिए टेक्नीकली कोई परेशानी नहीं। इसके अलावा एग्जामिनेशन में पहले ही अलग-अलग वजहों से देर हो चुकी है और इस कारण भी डेट्स को और आगे बढ़ाना ठीक नहीं रहेगा।

प्रो मनोज कुमार

रीजनल एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर

मगध यूनिवर्सिटी

National News inextlive from India News Desk