ranchi@inext.co.in
RANCHI: चावल कारोबारी नरेंद्र सिंह हत्याकांड के दो दिन गुजर चुके हैं, लेकिन हत्यारों की गिरफ्तारी तो दूर उसकी पहचान भी पुलिस नहीं कर सकी है। अब इस मामले की जांच की कमान सीआईडी के एडीजी अजय कुमार ने संभाल ली है। रविवार को उन्होंने मेन रोड जाकर मुआयना किया, जहां कारोबारी को गोली मारने के बाद अपराधी फरार हो गए थे। उन्होंने बताया कि पुलिस का अनुसंधान सही दिशा में जा रहा है। खुफिया जानकारी एकत्र करने के लिए सीआईडी के अधिकारियों को टीम में शामिल किया गया है। कई इनपुट्स मिले हैं। जल्द ही सभी हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इधर, डीआईजी एवी होमकर ने कहा कि जल्द ही इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझ जाएगी और हत्यारों की तलाश में कई टीमों का गठन किया गया है जो प्रोफेशनल तरीके से अनुसंधान कर रहे हैं। अनुसंधान में विशेषज्ञ विभाग सीआईडी और एटीएस मदद कर रही हैं। उन्होंने दावा किया है कि जल्द ही पुलिस हत्यारों को पकड़ने में सफल होगी।

डॉक्टर्स कॉलोनी में फंदे से झूला रिम्स कर्मी
बरियातू थाना क्षेत्र के डॉक्टर्स कॉलोनी में एक शख्स ने फंदे से झूलकर अपनी जान दे दी। मृतक की पहचान रिम्स के कर्मी के रुप में हुई है। इधर, बरियातू पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। सुसाइड के इस मामले की पुलिस ने छानबीन शुरु कर दी है। इधर, बरियातू थाना प्रभारी अजय कुमार केसरी ने कहा कि जांच चल रही है। अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा। इधर, विजय कुमार ने अपने भाई के सुसाइड पर संदेह जताया है। पुलिस को चाहिए कि वह गहनता से इसकी जांच करे, ताकि मौत की असलियत सामने आ सके।