फिर मिली गाड़ी, फिर फंसा पेंच

 No clue 

Allahabad: यमुना पुल पर फ्राइडे नाइट मिली एक एडवोकेट की स्कूटर की कहानी में फिर लोचा फंस गया है। पुलिस को वहां से स्कूटर, चप्पल और मोबाइल तो मिल गया लेकिन एडवोकेट का पता नहीं लगा। ऐसे में कहानी में फिर ट्वीस्ट आ गया है। पिता ने अपने एडवोकेट बेटे की किडनैपिंग का आरोप लगाया है तो पुलिस इसे सुसाइड मान कर जांच कर रही है. 

रात में मिला था स्कूटर
रिटायर्ड टीचर अशोक श्रीवास्तव कीडगंज खलासी लाइन एरिया में रहते हैं। फ्राइडे नाइट उनका एडवोकेट बेटा अखिल कुमार किसी का फोन आने के बाद अपने स्कूटर से निकला था। रात में पुलिस ने उनके बेटे के मोबाइल से ही अशोक को काल करके बैरहना बुलाया। अशोक की मानें तो उन्हें उनकी बेटे की मोबाइल, चप्पल और स्कूटर पुल पर पुलिस ने दिखाया। पुलिस ने मामले की जांच की और लास्ट कॉल करने वाले को काल किया। लास्ट काल पवन नामक व्यक्ति की थी। पवन से पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि सोहबतिबाग एरिया में कुछ लोगों से अखिल की झड़प हुई थी। पुलिस सैटरडे को अखिल का पता लगाने के लिए नदी में गोताखोर भी लगाए लेकिन शाम तक रिजल्ट सिफर ही निकला। अखिल के पिता ने आरोप लगाया कि उनके बेटे का अपहरण हुआ है और पुलिस रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही है. 

पहले भी हो चुका है झाम 
कुछ दिन पहले टैगोर टाउन एरिया के रहने वाले एक डॉक्टर का बेटा मोहित भी कुछ इसी अंदाज में गायब हो गया था। उसकी स्कूटी और मोबाइल पुल पर मिला था। बॉडी नही मिलने से स्टोरी में ट्विस्ट आ गया। पुलिस ने मोहित के पिता की तहरीर पर उसकी प्रेमिका और प्रेमिका के भाई के खिलाफ किडनैपिंग की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी लेकिन अब तक कुछ पता नहीं चला है. 

पुलिस ने युवती को बचाया 
शास्त्री पुल से छलांग लगाने पहुंची युवती को सैटरडे को दारागंज पुलिस ने बचा लिया। पुलिस की मानें तो सरायइनायत की रहने वाली युवती सुनीता यादव थी। उसके पिता का इंतकाल हो चुका है। घर वालों से झड़प होने के बाद वह अपनी जान देने पहुंची थी. 

रात में मिला था स्कूटर

रिटायर्ड टीचर अशोक श्रीवास्तव कीडगंज खलासी लाइन एरिया में रहते हैं। फ्राइडे नाइट उनका एडवोकेट बेटा अखिल कुमार किसी का फोन आने के बाद अपने स्कूटर से निकला था। रात में पुलिस ने उनके बेटे के मोबाइल से ही अशोक को काल करके बैरहना बुलाया। अशोक की मानें तो उन्हें उनकी बेटे की मोबाइल, चप्पल और स्कूटर पुल पर पुलिस ने दिखाया। पुलिस ने मामले की जांच की और लास्ट कॉल करने वाले को काल किया। लास्ट काल पवन नामक व्यक्ति की थी। पवन से पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि सोहबतिबाग एरिया में कुछ लोगों से अखिल की झड़प हुई थी। पुलिस सैटरडे को अखिल का पता लगाने के लिए नदी में गोताखोर भी लगाए लेकिन शाम तक रिजल्ट सिफर ही निकला। अखिल के पिता ने आरोप लगाया कि उनके बेटे का अपहरण हुआ है और पुलिस रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही है. 

पहले भी हो चुका है झाम 

कुछ दिन पहले टैगोर टाउन एरिया के रहने वाले एक डॉक्टर का बेटा मोहित भी कुछ इसी अंदाज में गायब हो गया था। उसकी स्कूटी और मोबाइल पुल पर मिला था। बॉडी नही मिलने से स्टोरी में ट्विस्ट आ गया। पुलिस ने मोहित के पिता की तहरीर पर उसकी प्रेमिका और प्रेमिका के भाई के खिलाफ किडनैपिंग की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी लेकिन अब तक कुछ पता नहीं चला है. 

पुलिस ने युवती को बचाया 

शास्त्री पुल से छलांग लगाने पहुंची युवती को सैटरडे को दारागंज पुलिस ने बचा लिया। पुलिस की मानें तो सरायइनायत की रहने वाली युवती सुनीता यादव थी। उसके पिता का इंतकाल हो चुका है। घर वालों से झड़प होने के बाद वह अपनी जान देने पहुंची थी.