सोरांव में हुए बुजुर्ग शिव नारायण की हत्या के नहीं मिले कोई सुराग

पुलिस ने हत्याकांड के बाद 12 संदिग्धों को पूछताछ के लिए उठाया

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: सोरांव थाना क्षेत्र के गौरा गांव में किसान शिव नारायण पटेल की हत्या के खुलासे के लिए पुलिस कातिलों की तलाश में जुटी है। पुलिस ने संदेह के आधार पर अलग-अलग गांव से करीब 12 संदिग्ध लोगों को पूछताछ के लिए उठाया है। सभी से पूछताछ चल रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपितों का पता लगा लिया जाएगा।

कत्ल का कारण ही अज्ञात

गौरा गांव के शिव नारायण पटेल के हत्यारों की तलाश में पुलिस ताबड़तोड़ दबिश दे रही है। फिलहाल पुलिस की जांच में अभी तक कत्ल की वजह ही स्पष्ट नहीं हो सकी है। ऐसे में पुलिस पुरानी रंजिश समेत कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। छानबीन में पता चला कि मृतक के बेटे राजेश का हत्या से कुछ दिन पहले गांव के ही एक शख्स से झगड़ा हुआ था। पटेल और दूसरी बिरादरी के लोगों के बीच भी विवाद चला आ रहा था। शिवनारायण का जिस व्यक्ति से विवाद हुआ था। उसकी हादसे में मौत हो चुकी है। ऐसी और भी कई घटनाएं हुई हैं, जिनसे जोड़कर हत्याकांड की तफ्तीश की जा रही है। वहीं, हत्याकांड को लेकर परिजन भी ज्यादा कुछ नहीं बोल रहे हैं। इससे उनकी भूमिका भी संदेह के दायरे में है। इंस्पेक्टर सोरांव सुरेंद्र नाथ का कहना है परिजनों से पूछताछ की जा रही है। मगर कुछ खास बातें निकलकर नहीं आई है। कातिलों का पता नहीं चल सका है। कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। शनिवार रात शिव नारायण जब अपने बेटे को खेत में माचिस देने गया था, तभी लौटते वक्त गोली मारकर हत्या की गई थी। इसके बाद हत्यारे फरार हो गए।