-9 फरवरी की शाम पुंदाग रोड स्थित पीपर टोली एसटी एंड संस दुकान में हुई थी 4 लाख की लूट

-बाइक से आए हथियारों से लैस तीन अपराधियों ने कांड को दिया था अंजाम

RANCHI(11 Feb): पुंदाग रोड स्थित पीपर टोली एसटी एंड संस दुकान से 4 लाख के जेवरात लूटकांड में पुलिस दो दर्जन संदिग्धों से पूछताछ कर चुकी है, लेकिन अब तक लुटेरों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। संदिग्धों पर पुलिस की एक टीम अभी भी नजर रखे हुए है। घटना के 48 घंटे बाद भी पुलिस अब तक किसी नतीजे तक नहीं पहुंच सकी है। हटिया डीएसपी विकास के नेतृत्व में टीम अब भी संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। गौरतलब हो कि नौ फरवरी की शाम करीब 5.50 बजे बाइक से आए तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट को अंजाम दिया था। दुकान संचालक सुमित कुमार साहु ने आसपास के लोगों की मदद भी मांगी, लेकिन अपराधी फरार हो गए। दुकान संचालक किशोरगंज रोड- 6 निवासी सुमित कुमार साहू के बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ अरगोड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

पुलिस ने घटना के बाद अरगोड़ा से लेकर कटहल मोड़ के बीच लगे सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगाला है। कई जगहों के फुटेज पुलिस को उपलब्ध कराए गए हैं। हालांकि, अब तक जो फुटेज पुलिस को मिले है, उसमें अपराधी की शिनाख्त नही हो सकी है। मोबाइल डंप के आधार पर भी पुलिस को अपराधियों के बारे में कोई सुराग नही मिला है।