सौरभ किडनैपिंग मामले में अब तक नहीं मिल पाया है सुराग
घरवालों की नींद उड़ी, इंतजार के सिवा कुछ नहीं कर सकते

नौ दिन बीत गए, पर सौरभ का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया। उसके घरवाले उसके आने के इंतजार में हैं। अब तो बेचैनी और बढ़ रही है। फिरौती मांगने वाले अपराधियों ने भी अब फोन पर कह दिया है कि न तो पैसे लेंगे और न ही बेटा को सौपेंगे। इसके बाद से तो घरवाले और परेशान हो गए हैं। दूसरी ओर, पुलिस का दावा है कि थोड़ा लेट जरूर हो रहा है, लेकिन सौरभ को बरामद कर लिया जायेगा। पुलिस अपने काम में लगी है सौरभ के पिता राजेश की चिन्ता गहराने लगी है। कल तक जो फिरौती के लिए फोन कर रहे थे, उनके फोन आने भी बंद हो गए हैं। इससे वे और विचलित हो गए। इस मामले में पुलिस जरूर सुस्त रही है। नौ दिन से मोबाइल पर लगातार किडनैपर संपर्क कर रहे थे, लेकिन पुलिस उन्हें ट्रेस नहीं कर पायी है।

20 से गायब है सौरभ
सौरभ 20 नवम्बर को घर से निकला था, जो अब तक लौटकर नहीं आया। उसी दिन अपराधियों ने रात को उसके घरवालों को फोन कर अपहरण की सूचना दी थी। साथ ही 25 लाख की मांग भी की गयी। इसके बाद से परेशान घरवालों ने गर्दनीबाग थाने का चक्कर लगाना शुरू किया, लेकिन एफआईआर भी दर्ज नहीं किया गया। जब सौरभ के दादा दिनेश कुमार डीजीपी से मिले, तब किडनैपिंग की एफआईआर दर्ज हुई। हद तो तब हो गयी, जब फिरौती की मांग डीजीपी ऑफिस में ही दिनेश कुमार के मोबाइल पर आ गयी। इस संबंध में एसपी वेस्ट यूके शर्मा ने बताया कि पुलिस की इस पूरे मामले पर नजर है। बहुत कुछ हम डिस्क्लोज नहीं कर सकते। जल्द ही इसमें सफलता मिल जाएगी.