बॉक्स ऑफ़िस पर अगर सोनम कपूर की फ़िल्मों के हाल कि बात करें तो शायद ही किसी फ़िल्म ने अच्छी कमाई की हो लेकिन फिर भी सोनम के आत्मबल में कोई कमी नहीं आई है।

हाल ही में रिलीज़ हुई सोनम की फ़िल्म ‘मौसम’ भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं कर पाई लेकिन लगता है इसका भी सोनम पर असर नहीं हुआ है।

सोनम कहती हैं, ''मैं अपनी किसी भी फ़िल्म से कोई उम्मीद नहीं करती, 'मौसम' एक अलग तरह की फ़िल्म थी, जो हर किसी के लिए नहीं है। जिसको पसंद आनी थी आई जिसको पसंद नहीं आनी थी नहीं आई लेकिन बॉक्स ऑफिस की दृष्टि से देखें तो फ़िल्म ने ठीक-ठाक बिजनेस किया है। वैसे भी मैं हर चीज़ में बुराई नहीं बल्कि अच्छाई देखने की कोशिश करती हूं.''

फ़िल्मों के अपने चुनाव का बचाव करते हुए सोनम कहती हैं, ''मेरा फ़िल्मों को देखने का नज़रिया बड़ा ही अलग है। मैं उस तरह की फिल्में करने की कोशिश करती हूं जिनसे मुझे बतौर कलाकार कुछ सीखने को मिले और मौसम से मैंने बहुत कुछ सीखा है। मुझे तो मौसम से बहुत अच्छी चीज़ें मिली, मुझे अपनी इस फ़िल्म पर गर्व है। मैं ऐसी और फिल्में करना चाहती हूं.''

सोनम बताती है कि मौसम देखने के बाद सभी ने उनसे कहा कि जिनती अच्छी वो इस फ़िल्म में लगी हैं पहले कभी नहीं लगी और जितना अच्छा अभिनय उन्होंने इस फ़िल्म में किया है इससे पहले कभी नहीं किया.''

मौसम को पीछे छोड़ते हुए सोनम अपनी आने वाली फ़िल्मों खासकर 'प्लेयर्स' को लेकर बेहद उत्साहित हैं। ये फ़िल्म अगले साल जनवरी के महीने में रिलीज़ हो रही है। 'प्लेयर्स' का निर्देशन कर रहे हैं अब्बास-मस्तान। इस फ़िल्म में मुख्य भूमिका में हैं अभिषेक बच्चन और सिकंदर। सोनम बताती हैं कि 'प्लेयर्स' में उन्होंने थोड़ा-बहुत ऐक्शन भी किया है और तेज़ रफ़्तार गाड़ियां भी चलाई हैं।

International News inextlive from World News Desk