CHAKRADHARPUR: गर्मी की छुट्टी शुरू होने से पहले ही ट्रेनों में अभी से ही वे¨टग लिस्ट लंबी हो गई है। चक्रधरपुर से होकर गुजरने वाली सभी ट्रेनों अप्रैल, मई, जून में सफर करने वाले यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिलने की संभावना नहीं है। ख्ख् अप्रैल को हावड़ा से पुणे जाने वाली आजाद ¨हद एक्सप्रेस के स्लीपर क्लास में वे¨टग लिस्ट ख्07 के पार हो गई है। वहीं हावड़ा अहमदाबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस में वे¨टग लिस्ट क्78 और हावड़ा मुंबई मेल में वे¨टग लिस्ट क्ब्ब् के पार हो गई है। टे्रनों में एैसी स्थिति जून तक बने रहने की संभावना है। गर्मी छुट्टी के दौरान बाहर घूमने जाने वालों की संख्या बढऩे के कारण मुंबई, हावड़ा, पुरी, चैनई, दिल्ली की ओर जाने वाली ट्रेनों में स्लीपर व एसी क्लास में वे¨टग लिस्ट का आंकड़ा अभी से 7भ् से उपर हो गया है। ट्रेनों में वे¨टग लिस्ट बढऩे की वजह से रेलवे ने कुछ ट्रेनों में अतिरिक्त डिब्बे जोडऩा शुरू कर दिया है। इसके वाबजूद इससे लोगों को अधिक राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही है। कंफर्म टिकट के आस में चक्रधरपुर आरक्षण केन्द्र में सुबह से ही लोगो कतार में खड़े हो कर अपने बारी का इंतजार करते दिखाई पड़ते हैं। घंटो कतार में खड़े रहने के वाबजूद लोगों को कंफर्म टिकट नहीं मिल पा रहा है। तत्काल कोटा कम होने की वजह से चंद मिनटों में ही सभी टिकटें बुक हो जाती है। एैसे में लोगों को कंफर्म टिकट नहीं मिलने के वजह से लोग एजेंटो से टिकट खरीदने के लिए दोगुनी कीमत चुका रहे हैं।