ार्ड विकास निधि में नहीं होगी कटौती

17 अरब से होगा विकास

- कार्यकारिणी की बैठक में बजट पास

- विरोध के बाद कटौती संबंधी कदम वापस

LUCKNOW :

आखिरकार पार्षदों के भारी विरोध के बाद वार्ड विकास निधि में प्रस्तावित कटौती को वापस ले लिया गया है। इस कदम के बाद साफ है कि वार्ड विकास निधि (95 लाख) से ही वार्डो में विकास होगा। इस मद में कोई भी कटौती नहीं होगी। हालांकि पहले यह कवायद थी कि वार्ड विकास निधि में कटौती करके पार्षदों को 14वें वित्त से धनराशि दी जाए। जिससे निगम पर पड़ रहे बकाये को बोझ को कम किया जा सके। इसको लेकर सभी पार्षद एकजुट हुए और अंतत: कार्यकारिणी की बैठक में इस कदम को वापस ले लिया गया। जिससे निगम प्रशासन की ओर से तैयार बजट पर भी असर पड़ा।

176927.05 लाख व्यय

निगम की ओर से वित्तीय वर्ष 2019-20 में 176927.05 लाख खर्च किए जाने का प्राविधान किया गया है। अगर वार्ड विकास निधि में कटौती होती तो व्यय करीब 1,70,823.05 लाख प्राविधानित था। इसी तरह आय पक्ष करीब 1,77,579.50 लाख प्राविधानित है। अगर कटौती होती तो प्राविधानित आंकड़ा करीब 1,74,579.50 लाख था।

बजट एक नजर में

- 177579.50 लाख आय

- 176927.05 लाख व्यय

निधि में कटौती न होने का असर

1- आय पक्ष में शामिल सामान्य कर में 33000 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई

2-व्यय पक्ष में कुल प्राविधान 16104.00 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई।

आय एक नजर में

200.00 लाख वाहनों व अन्य गाडि़यों पर कर

25.00 लाख डॉग्स पर टैक्स

2000.00 लाख विज्ञापनों पर टैक्स

30.00 लाख प्रेक्षागृहों पर टैक्स

250.00 लाख किराया कल्याण मंडप

50.00 शैक्षिक संस्थानों से शुल्क तथा अन्य राजस्व

1500.00 लाख पार्किग ठेकों से आय

1200.00 लाख यूजर चार्जेज

10000.00 लाख स्टांप शुल्क

50.00 लाख निगम व अन्य अधिनियमों के अधीन अर्थदंड

1000.00 लाख रोड कटिंग

2000.00 लाख विकास प्राधिकरण व आवास विकास परिषद की योजना हस्तांतरण

100.00 लाख कांजी हाउस से आय

(राजस्व मद में दिसंबर 18 तक 32755.76 लाख की आय)

यह भी जानें (आय पक्ष)

राज्य वित्त आयोग की संस्तुतियां प्रभावी होने के फलस्वरूप शासन से विभिन्न मदों में धनराशि प्राप्त होती है। अनुदानों का प्रस्तावित विवरण

योजना अनुदान (लाख)

अमृत व स्मार्ट सिटी 40000.00

समग्र विकास निधि 10000.00

दैवीय आपदा 5.00

स्वच्छ भारत मिशन 2000.00

सांसद योजना 200.00

14वां वित्त आयोग 18000.00

विधायक निधि 200.00

बस्तियों में विकास कराएगा निगम

इस बार बजट में प्रमुख रूप से शहर में स्थित स्लम बस्तियों में विकास कार्य कराए जाएंगे। यहां पर मुख्य रूप से टॉयलेट्स आदि का निर्माण कराया जाएगा। हालांकि इससे पहले निगम की ओर से देखा जाएगा कि उक्त बस्ती अवैध तो नहीं है। इसके लिए सभी बस्तियों का परीक्षण कराया जाएगा। स्लम बस्तियों में मेंटीनेंस इत्यादि पर 1000.00 लाख खर्च किए जाएंगे।

व्यय पक्ष एक नजर में

200.00 लाख भवन निर्माण व भवन मरम्मत में

500.00 लाख नए निर्माण कार्यो में (सड़क इत्यादि)

10000.00 लाख सड़क इत्यादि के मेंटीनेंस पर

1000.00 लाख रोड कटिंग पर

10000.00 लाख अवस्थापना निधि

100.00 लाख कल्याण मंडपों पर

15.00 लाख मृतक निस्तारण (लावारिस)

1147.00 लाख शिक्षा मद में

6000.00 लाख पेंशन पर

18000.00 14 वां वित्त

2000.00 स्वच्छ भारत मिशन

800.00 लाख मार्ग प्रकाश

2000.00 लाख पार्को के मेंटीनेंस

9075.00 लाख सार्वजनिक स्वास्थ्य व पशु चिकित्सा

200.00 लाख टॉयलेट्स एवं कूड़ाघर

1000.00 लाख नालों की सफाई

निगम की प्रस्तावित योजनाएं

योजना धनराशि (लाख)

नए कल्याण मंडप 150.00

नए विद्युत शवदाह गृह 50.00

वेंडिंग जोन 50.00

नमूना जांच प्रयोगशाला 50.00

मिनी स्पो‌र्ट्स कॉम्प्लेक्स 30.00

अस्थाई रैन बसेरे 50.00

अटल स्मृति उपवन 500.00

त्रिलोकनाथ सभागार मेंटीनेंस 50.00

निगम कॉलेजों में स्मार्ट क्लास 50.00

(पहले भी ऐसी योजनाएं बनी, अभी तक क्रियांवयन का इंतजार)

कार्यकारिणी की खास बातें

1- हर तीसरे महीने होगी स्वच्छ वार्ड प्रतिस्पर्धा

पहले नंबर पर आने वाले वार्ड को 25 लाख

दूसरे नंबर पर आने वाले वार्ड को 15 लाख

तीसरे नंबर पर आने वाले वार्ड को 10 लाख मिलेंगे इनाम स्वरूप

2-हर तीसरे माह स्वच्छ मोहल्ला प्रतिस्पर्धा

पहले नंबर पर आने वाले वार्ड को 25 लाख

दूसरे नंबर पर आने वाले वार्ड को 15 लाख

तीसरे नंबर पर आने वाले वार्ड को 10 लाख मिलेंगे इनाम स्वरूप

(मेयर बनाएंगी कमेटी, इनाम की धनराशि वार्ड व मोहल्ले के विकास में खर्च होगी)