-ब्राह्मणवाला में सड़क किनारे लगे हैं कूड़े के ढेर

-नालियों में भरा कूड़ा, भरा रहता है पानी

-कोई नहीं ले रहा मोहल्ले की सुध

>DEHRADUN: एक ओर सिटी को स्मार्ट बनाने की तैयारी की जा रही है, तो वहीं सिटी के कई ऐसे हिस्से हैं, जहां समस्याओं की कोई सुध तक नहीं ले रहा है। ऐसा ही हाल है मोहल्ला ब्राह्मणवाला का। यहां पर जहां सीवर लाइन के लिए करीब आठ से दस महीने पहले सड़क तो खोद दी गई, लेकिन आज तक उसे बनाया नहीं गया। वहीं सफाई के हालात भी खराब हैं। सड़कों के किनारे कूडे़ के ढेर लगे हैं, लेकिन कोई उसे हटाने वाला नहीं है।

सड़क पर हो जाता है जलभराव

सीवर खुदाई के बाद पत्थर तो डाल दिए गए, लेकिन सड़क नहीं बनाई गई। इस कारण हल्की बारिश में ही इन रास्तों पर जलभराव हो जाता है। आने-जाने वालों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

नालों की सफाई भी नहीं होती

मोहल्ले के हालात देखें तो यहां पर नालों की स्थिति भी खराब है। यहां पर नालों में कूड़ा अटा पड़ा है। हालात यह है कि कूडे़ के कारण नालों में पानी निकासी नहीं हो पाती। वहीं मोहल्लेवालों की माने तो नालों की सफाई ही नहीं हो पाती है। इससे जहां गंदगी से लोग परेशान है, वहीं इससे बीमारियों का खतरा भी बढ़ रहा है।

सड़क किनारे फेंका जा रहा कूड़ा

इस मोहल्ले में कूड़ा सड़क के किनारे ही फेंक दिया जाता है। इससे जहां वहां बदबू फैल रही है, वहीं नगर निगम के कर्मचारी कूड़ा उठाने नहीं पहुंच रहे हैं। मोहल्लेवालों का आरोप है कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद यहां से कूड़ा नहीं उठाया जा रहा है।

परेशानी का सबब बनी है सड़क

'यहां कूडे़ के ढेर लगे होने से बदबू फैली रहती है। लोग परेशान हैं, लेकिन कोई इसपर ध्यान नहीं दे रहा है.'

-मोहम्मद सईद

'नालों में कूड़ा भरा हुआ है। कभी-कभी नालों की सफाई होती है, लेकिन इस समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। ऐसे में बारिश में सारा पानी सड़क पर आ जाता है.'

-मोहम्मद चांद

'सड़क की खुदाई हुए काफी समय हो चुका है। अभी तक सड़क नहीं बनवाई गई। पत्थर पड़े होने के कारण परेशानी होती है। वहीं बरसात में जलभराव की स्थिति हो जाती है.'

-अफसार

'सड़क किनारे ही कूड़ा डाला जा रहा है, क्योंकि नगर निगम की ओर से कूड़ा डालने की व्यवस्था नहीं कराई गई। वहीं इस कूड़े को भी नहीं उठाया जा रहा है.'

-मुमताज अहमद

'अधिकारियों से इसके बारे में कहा गया, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है। सड़क खराब होने की सबसे बड़ी समस्या है। '

-परवेश कुमार

'सड़क खराब है। नालों में कूड़ा भरा है। सड़क किनारे गंदगी के ढेर हैं। इतनी समस्या होने के बावजूद किसी को दिखाई नहीं दे रही है। लोग परेशान रहते हैं.'

-मोहम्मद वकील