वीकेंड पर अगर आप दिल्ली में हैं और इंडिया गेट जाने की तैयारी कर रहे हैं तो आप अपना शैड्यूल बदल दीजिए. सेफ्टी रीजन्स की वजह से इंडिया गेट में एंट्री पर रोक लगा दी है. हैदराबाद ब्लास्ट के बाद जिन 6 शहरों के लिए हाई अलर्ट जारी किया गया है उसमें दिल्ली का भी नाम है. जिस वजह से इंडिया गेट पर लोगों को जाने से रोका जा रहा है.

वीकेंड पर जुटती है इंडिया गेट पर भीड़

संडे को इंडिया गेट पर बहुत भीड़ जुटती है. हैदराबाद ब्लास्ट में भी भीड़ वाली जगह को टारगेट किया गया था. जिसके बाद यह अलर्ट जारी किया गया कि आतंकी देश में और भी भीड़ वाली जगहों को टारगेट कर सकते हैं. ऐसे में इंडिया गेट भी ऐसी जगह है जहां संडे को अच्छी-खासी भीड़ जुटती है. जिस वजह से अलर्ट पर रखे गए दिल्ली में इंडिया गेट में नों एंट्री कर दी गई.

बेंगलुरु से बिहार तक पूछताछ

एनआईए की टीम ने हैदराबाद धमाकों की जांच तेज कर दी है. सूत्रों के मुताबिक एनआईए की टीम ओबैद-उर-रहमान के पूछताछ करने बैंगलोर जाएगी. साथ ही वह बिहार में पकड़े गए 2 संदिग्ध युवकों से भी पूछताछ करने जाएगी. बेंगलुरु जेल में बंद ओबैद-उर-रहमान 2002 के दिलसुख नगर ब्लास्ट का आरोपी है. एनआईए की टीम इसी शख्स से पूछताछ करके ब्लास्ट के सुराग ढूंढने की कोशिश करेगी. वे यहां के जेल में बंद लश्कर के 12 संदिग्ध आतंकियों से भी पूछताछ करेगी.

National News inextlive from India News Desk