- यूनिवर्सिटी प्रशासन ने फोन करके बुलाया

LUCKNOW@inex.co.in

LUCKNOW: लखनऊ यूनिवर्सिटी में शनिवार को परीक्षा तो हुई, लेकिन व्यववस्था राम भरोसे ही चल रही है। एलयू के ज्यादातर शिक्षक होली के कारण ड्यूटी से नदारद रहे। दो पालियों में परीक्षा हुई और दोनो ही पालियों में परीक्षा के समय मात्र तीस प्रतिशत शिक्षक ही ड्यूटी करने पहुंचे। अधिकारियों ने शिक्षकों को कॉल की तो किसी ने बताया मैं कैजुअल लीव पर हूं तो कोई आउट ऑफ स्टेशन था। ऐसे में काफी संख्या में रिसर्च स्कॉलर्स को बुलाकर परीक्षा संपन्न कराई गई। शनिवार को सुबह की पाली में बीए फ‌र्स्ट की होम साइंस, सेकेंड इयर की हस्ट्री और थर्ड इयर की इकॉनमिक्स की परीक्षा नौ कमरों में थी। वहीं दूसरी पाली में दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे के बीच बीकॉम थर्ड इयर की परीक्षा 26 कमरों में थी। दूसरी पाली में सबसे ज्यादा दिक्कत हुई। नियम के मुताबिक 26 कमरों के लिए 52 कक्ष निरीक्षक के साथ ही चार रिजर्व में होने चाहिए। दोपहर की पाली में हालत ये थी कि परीक्षा के से पहले रिपोर्टिग में दस से पंद्रह शिक्षक ही पहुंचे। ऐसे में परीक्षा कंडक्ट कराने वालों के पसीने छूट गए। आनन-फानन में सभी शिक्षकों को फोन किया जाना शुरू हो गया है।