हमेशा बच्चों को तरह-तरह की हिदायत देने वाले पेरेंट्स की भी जब हेलमेट न पहनने पर पुलिस ने क्लास ली तो वे भी बच्चों की तरह से बहाने बनाते नजर आए।

शुरू हुआ अभियान

ट्यूजडे से पुलिस का स्कूल्स में हेलमेट को लेकर चेकिंग अभियान शुरू हो गया। स्कूल की छुट्टी के बाद सिटी के आठ स्कूल्स पर हेलमेट चेकिंग के लिए मुस्तैद हो गए। जैसे ही छुट्टी हुई तो बिना हेलमेट के टू व्हीलर पर आए पेरेंट्स और स्टूडेंट्स को पुलिस ने घेर लिया। सबसे ज्यादा सेंट पीटर्स स्कूल पर चालान हुए। यहां बहुत से पेरेंट्स बिना हेलमेट लगाए अपने बच्चों को टू व्हीलर से लेने आए थे। वहीं बिना हेलमेट और बिना ड्राइविंग लाइसेंस के टू व्हीलर चलाने वाले स्कूल स्टूडेंट्स के भी चालान किए।

पेरेंट्स हुए परेशान

पुलिस के इस अभियान से पेरेंट्स परेशान हो गए। कुछ महिलाएं एक्टिवा से अपने बच्चों को लेने आई थीं लेकिन उनके पास हेलमेट नहीं था। ऐसे में पुलिस ने उन्हें भी बख्छा। महिलाओं के भी जमकर चालान काटे। पुलिस का यह हेलमेट चेकिंग अभियान अभी जारी रहेगा।

हेलमेट अनिवार्य

आगरा पुलिस के नो हेलमेट, नो पेट्रोल अभियान के तहत वाणिज्यकर विभाग ने अपने कर्मचारियों को हेलमेट अनिवार्य रूप से प्रयोग करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। वाणिज्यकर विभाग के एडी कमिश्नर जनार्दन दुबे ने ट्यूजडे को लिखित में यह आदेश कर सभी कर्मचारियों को हेलमेट लगाने की हिदायत दी है।