RANCHI: रिम्स की बदहाल व्यवस्था और आयुष्मान भारत कार्ड रहने के बावजूद दलालों द्वारा हजारों की मांग, मरीजों द्वारा खुद से दवा, ब्लड एवं इलाज सामग्री खरीदने की विवशता जैसी समस्याओं को लेकर रिम्स के निदेशक आरके श्रीवास्तव से आम आदमी पार्टी का एक डेलिगेशन मिला। प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने कहा कि मरीजों को लगने वाली सभी दवाएं, जांच, इलाज व ऑपरेशन में लगने वाले सभी सामान की व्यवस्था रिम्स प्रशासन करे.फॉर्म भरने के नाम पर किसी कीमत पर इलाज एवं ऑपरेशन में देरी नहीं होनी चाहिए। देरी होने पर इसकी पूरी जवाबदेही रिम्स प्रशासन की होगी। इलाज के नाम पर हो रहे दलाली को तुरंत बंद करवाएं और दलालों को चिन्हित करके अविलंब गिरफ्तार करवाएं। आम आदमी पार्टी ने यह भी कहा कि यदि उपरोक्त मांगों पर अविलंब कार्रवाई नहीं हुई तो पार्टी रिम्स प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करने को बाध्य होगी। निदेशक आरके श्रीवास्तव ने कहा कि सभी समस्याओं को जल्द ही दूर कर लिया जाएगा.व्यवस्था बेहतर करने को उचित कदम उठाए जाएंगे। प्रतिनिधिमंडल में आम आदमी पार्टी के प्रदेश संगठन सचिव राजन कुमार सिंह, प्रदेश कार्यालय सचिव कुणाल मिश्रा, प्रदेश संयुक्त सचिव परवेज शहजाद, प्रदेश मीडिया प्रभारी राजेश कुमार, वरीय सदस्य अविनाश नारायण, दीपक कुमार एवं जेया मल्लिक शामिल थे।