छोटे दुकानदार और किसान होंगे बुरी तरह अफेक्टेड

निर्मला सीतारामन ने कहा कि मल्टी ब्रांड रिटेल में डाइरेक्ट फॉरेन इंवेस्टमेंट से छोटे किसानों और किसानों पर बुरा प्रभाव पड़ेगा. उन्होंने कहा कि हमारे देश में इन तबकों का एंपॉवरमेंट होना अभी बाकी है. इसलिए मेरी समझ से अभी मल्टी ब्रांड रिटेल में एफडीआई लाना सही नहीं होगा.

बीजेपी के मेनिफेस्टो का दिया हवाला

उन्होंने कहा कि आप हमारी पार्टी के मेनिफेस्टो में पहले ही देख चुके हैं. हमने मल्टी ब्रांड रिटेल में एफडीआई को मंजूरी न देने की बात कही थी. हालांकि बीजेपी ने अपने मेनिफेस्टो में यह भी कहा था कि मल्टी ब्रांड रिटेल के अलावा बाकी सभी सेक्टरों में एफडीआई को मंजूरी दी जानी चाहिए. क्योंकि इससे एंप्लॉयमेंट के मौके बढ़ते हैं.

एक्सपोर्ट और एंप्लॉयमेंट बढ़ाना है प्राथमिकता

निर्मला ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता एक्सपोर्ट और रोजगार के मौके बढ़ाना होगी. 2013-14 में देश का एक्सपोर्ट 312.35 अरब डॉलर का था. जोकि 325 अरब डॉलर के लक्ष्य से कम था. उन्होंने कहा कि मिनिस्ट्री सभी देशों के साथ मजबूत व्यापारिक रिश्ते बनाने की पूरी कोशिश करेगी.

Business News inextlive from Business News Desk