बोल्ट ने बताया
बोल्ट ने इस पूरे मामले पर इनसाइड एथलेटिक्स प्रोग्राम को दिए हुए साक्षात्कार में कहा कि उन्होंने अब कई चीजों में कटौती कर दी है। उन्होंने कहा कि जब बीते साल उनको चोट लगी, तो उन्होंने इस बात को महसूस किया कि उनकी उम्र अब वास्तव में बढ़ रही है। ऐसे में अब कुछ हानिकारक चीजों का मोह छोड़ना उनके लिए बेहद जरूरी है।  

ये छोड़ेंगे बोल्ट
अपनी पसंदीदा चीजों को छोड़ने के क्रम में उन्होंने बताया कि उन्होंने अब बिल्कुल पर्फेक्ट और स्वस्थ चीजों को खाना शुरू कर दिया है। बोल्ट कहते हैं कि हालांकि इस तरह का बलिदान देना उनके लिए काफी मुश्किल है। इसके बावजूद उन्हें ये करके दिखाना है। गौरतलब है कि फास्ट फूड को छोड़ने के साथ सब्जियों को नियमित तौर पर खाना भी उनके लिए बेहद मुश्किल काम है।

सख्ती से करना होगा पालन
बता दें कि छह बार ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीत चुके बोल्ट को उनकी नाइटलाइफ के लिए काफी जाना जाता है। यही नहीं उन्हें चिकन नगेट्स भी बहुत ज्यादा पसंद हैं। ऐसे में उनके लिए ये सब छोड़ना वाकई काफी मुश्किल भरा काम होगा। इसके साथ ही बोल्ट ने 400 मीटर रेस में दौड़ने की संभावना से भी इनकार कर दिया है। उन्होंने ये भी बताया कि वह फिलहाल इस दौड़ में हिस्सा लेना भी नहीं चाहते। इसको लेकर उन्होंने कोच से ये साफ-साफ कह दिया है कि वह इसमें हिस्सा नहीं लेंगे। उन्होंने खुद इस बात को स्वीकार करने की कोशिश की कि उन्हें इन सब बलिदानों के रास्ते का सख्ती के साथ पालन करना होगा।

Hindi News from Sports News Desk