- जिला अस्पताल की आई ओपीडी में नहीं है जनरेटर कनेक्शन, बिजली कटते ही ठप पड़ जाता है जांच कार्य

GORAKHPUR: जिला अस्पताल का नेत्र विभाग जनरेटर कनेक्शन के अभाव में दिक्कत झेल रहा है। यहां ओपीडी, वार्ड और जांच सेंटर्स के लिए तो जनरेटर कनेक्शन दिया गया है लेकिन आई ओपीडी को ये सुविधा नहीं मिल सकी है। जिस कारण बिजली जाने पर यहां की जांच मशीनें ठप पड़ जाती हैं। जिला अस्पताल के न्यू बिल्डिंग में आई ओपीडी है। यहां प्रतिदिन लगभग एक दर्जन मरीज पहुंचते हैं। यहां मोतियाबिंद और आंखों की जांच के लिए नान कांटेक्ट ऑप्टोमेट्री और ओटो रेफ्रेक्टोमीटर मशीन लगाई गई हैं। लेकिन इन मशीनों के लिए यहां जनरेटर की सुविधा नहीं मिल सकी है। जिस कारण बिजली कटते ही ये मशीनें ठप पड़ जाती हैं। इधर तीन दिन से ज्यादा कटौती होने से जांच का काम लगभग नाम मात्र ही हो पा रहा है। एसआईसी को इसकी सूचना मिली तो उन्होंने नेत्र विभाग के डॉक्टर को तलब कर लिया। कहा कि अगर जांच नहीं हो रही थी तो इसकी सूचना क्यों नहीं दी गई।

वर्जन

यह मामला मेरी जानकारी में हैं आई ओपीडी में जनरेटर से जांच मशीनों को कनेक्ट कर दिया गया है। जांच शुरू दी गई है।

- डॉ। राजकुमार गुप्ता, एसआईसी जिला अस्पताल