बंगाली बाला बिपाश बसु पिछले 12 सालों से फिल्म इंडस्ट्री में हैं लेकिन उनका कहना है कि शायद ही कभी उन्हें हीरोइन सेंट्रिक स्क्रिप्ट ऑफर हुआ हो। उन्होंने कहा, ‘विद्या बालन को छोडक़र मुझे नहीं लगता कि मेरे साथ की किसी एक्ट्रेस ने वुमन सेंट्रिक फिल्में की हैं। भले ही उनकी फिल्में 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई हों लेकिन बात वुमन कैरेक्टर और रोल की हो तो शायद ही किसी एक्ट्रेस ने ऐसी फिल्म की हो। रियली हम वुमन के लिए बहुत बैड रोल्स लिखते हैं.’

बिपाशा की जल्द ही एक हॉरर फिल्म आत्मा आ रही है जिसमें उनके अपोजिट नवाजुद्दीन सिद्दिकी हैं। नवाजुद्दीन के साथ पहली बार काम करने के एक्सपीरियंस पर बिप्स ने बताया कि वह एक अच्छे और अट्रैक्टिव एक्टर हैं। बार बार हॉरर फिल्में कर रही बिप्स से जब स्टीरियोटाइप होने पर सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब दिया, ‘मुझे स्टीरियोटाइप होने में कोई डर नहीं है। मेरा ऐसा मानना है कि हम सबमें टैलेंट होता है लेकिन उस टैलेंट को दिखाने के लिए हमें वैसी फिल्में नहीं मिलती हैं, ऐसे में जब मुझे हॉरर फिल्मों का प्लेटफॉर्म मिल रहा है तो भला मैं पीछे क्यों हटूं? मुझे हर हफ्ते 10 हॉरर फिल्मों का ऑफर मिलता है। हो सकता है मुझे हॉरर स्पेशलिस्ट होना चाहिए.’ वैसे बिप्स यह भी मानती हैं कि उन्हें जल्द ही कुछ नया करने की जरूरत है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk