नहीं चल रहे हाइटेक क्लासेज

रांची यूनिवर्सिटी के वीसी डॉ एलएन भगत ने इस साल आठ अगस्त को आईएमएस में न्यू बैच के ओपनिंग सेरेमनी में कैंपस को वाई फाई फैसिलिटी देने की बात कही थी, पर आजतक यहां न तो वाई-फाई लगा है और न ही स्टूडेंट्स के लिए इंटरनेट की फैसिलिटी अवेलेबल हो पाई है। स्टूडेंट्स बस इस बात को लेकर थोड़े सैटिस्फाय हैं कि हाईटेक क्लासेज भले न चलें, पर कम से कम जेनरल  क्लासेज तो चल रहे हैं।

कैंटीन को तरस रहे स्टूडेंट्स
लीजर पीरिएड अथवा क्लासेज ऑफ होने के बाद  स्टूडेंट्स थोड़ा रिलैक्स फील करना चाहते हैं, पर इंस्टीट्यूट के कैंपस में  कैंटीन नहीं होना उन्हें काफी खटकता है। हालांकि, इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर प्रो एसके सिंह का कहना है कि आईएमएस में फैसिलिटीज को बढ़ाने की दिशा में काम चल रहा है। बहुत जल्द यहां स्टूडेंट्स को सारी फैसिलिटीज अवेलेबल करा दी जाएगी।

National News inextlive from India News Desk