For your security
बढ़ता साइबर क्राइम। जो सोशल नेटवर्किंग साइट्स के जरिए पूरे वल्र्ड में फैला हुआ है। हैकर्स आपको बेवकूफ बनाकर लुभावने लिंक के जरिए या किसी और तरीके से आपकी आईडी हैक कर रहे हैं। इस पर शिकंजा करने के लिए ही फेसबुक ने यह ऑप्शन आपकी आईडी के साथ लिंक किया है। जब भी आप यूजर नेम, पासवर्ड के बाद लॉगइन करते हैं, तत्काल एक मैसेज सामने आता है। जो आपसे सवाल-जवाब करते हुए आपका मोबाइल नंबर मांगता है।

सेफ रहेगा Password
मोबाइल यूजर्स को अलर्ट करते हुए फेसबुक एकाउंट को सेफ कर दिया गया है। नए नियम के तहत पासवर्ड भूल जाने की सूरत में भी आपका एकाउंट हैकर्स के हाथ नहीं लगेगा। लग भी जाए तो आपका दिया हुआ मोबाइल नंबर आपके खोए पासवर्ड को ढूंढ देगा। साथ ही हैक होने की सूरत में आपके मोबाइल नंबर पर मैसेज के जरिए एलर्ट भी किया जाएगा। इससे आप यह जान सकेंगे कि आपकी आईडी कोई दूसरा यूज कर रहा है।

Cyber ka action
मोबाइल पर मैसेज आते ही आपको जहां एकाउंट हैक होने की सूचना मिल जाएगी। दूसरी ओर साइबर सेल भी इस ओर सजग हो जाएगी। इसके लिए वह आपसे कांटेक्ट करेगी। एक्शन लेते हुए हैकर्स को पकड़ लिया जाएगा।

Time to time
एकाउंट को सेफ करते हुए फेसबुक को लेकर अपडेट टाइम टू टाइम किया जाएगा। इतना ही नहीं, यदि कोई भूल चूक कोई गलत लिंक हो जाए तो उसे साइबर सेल की मदद से सही कर दिया जाएगा। इस पूरे मसले में आपको थोड़ी सावधानी भी बरतनी होगी। वो हैं

फिर भी नहीं कर पाएंगे यूज
एकाउंट पासवर्ड को हैकर्स भले चुरा लें, लेकिन उसे लॉगइन आसानी से नहीं किया जा सकेगा। जैसे ही एकाउंट को यूज किया जाएगा उसी समय पेज पर टेंपरेरी लॉक लिखा आएगा। पिक्चर में एक ताला। जिसमें कई सवाल किए जाएंगे। जिसका जवाब हैकर्स के पास नहीं होगा।

साइबर क्राइम को लेकर ऐसा किया गया है। यूजर्स इसकी मदद से एकाउंट को सेफ कर सकेंगे।
-रक्षित टंडन, आईटी एक्सपर्ट

फेसबुक सिक्योरिटी सेटिंग के तहत यह वर्क किया गया है। इससे साइबर क्राइम नहीं किया जा सकेगा।
-अर्पित गुप्ता, आईटी एक्सपर्ट

- अब हमारा एकाउंट हैक नहीं हो सकेगा, क्योंकि फेसबुक अब और भी ज्यादा हाईटेक हो गया है।
-अशोक सिसौदिया, फेसबुक यूजर

 

 

 

Report by.  Jitendra.kumar@inext.co.in