- आधा महीना बीता, केवल 30 परसेंट कन्ज्यूमर के ही बिल जारी हुए

- मीटर रीडर के घरों तक न पहुंचने से उपभोक्ता परेशान, फिर सबस्टेशन में लगानी पड़ेगी लाइन

KANPUR: केस्को ने रीयल टाइम बिलिंग शुरू कर दी है, लेकिन न तो इसके लिए पर्याप्त संख्या में मीटर रीडर और न ही न प्रिंटर हैं। जिसके चलते पिछले महीने ही करीब एक लाख बिल नहीं बने थे। इस महीने भी लापरवाही जारी है। अभी तक एक तिहाई कन्ज्यूमर्स के बिजली बिल के नहीं बन सके हैं। जिसके चलते लोग परेशान हैं। उन्हें केस्को की इस लापरवाही का खामियाजा ब्याज के रूप में भुगतना पड़ रहा है।

पिछले महीने भी नहीं बने थे 88 हजार बिल

केस्को के सिटी में 5.21 लाख कन्ज्यूमर हैं। घर-घर जाकर बिजली का बिल बनाने की जिम्मेदारी वैक्सेल, इनोवेसर, सीआई और एमएसपीएल कम्पनी के पास है। पिछले महीने इनमें से 88555 कंज्यूमर्स के बिल केस्को नहीं बना सका था। जबकि हजारों लोगों ने केस्को के डिवीजन और सबस्टेशन में घंटों लाइन में लगकर बिल बनवाया था।

जारी है लापरवाही

इस महीने अभी तक टोटल 30 परसेंट भी बिलिंग नहीं हो सकी है। इनोवेसर और एमएसपीएल कम्पनी क्रमश: 37 और 43 परसेंट बिल बना सका है। वहीं वैक्सेल केवल 17 परसेंट और सीआई 19 परसेंट ही बिलिंग कर सका है। जबकि 18 में से सबसे ज्यादा 7 डिवीजन की जिम्मेदारी सीआई के पास ही है। इन 7 डिवीजन में 2.03 लाख कन्ज्यूमर हैं। वहीं वैक्सेल कम्पनी के पास 1.04 लाख कन्ज्यूमर के बिल बनाने की जिम्मेदारी है। पिछले महीने से ही केस्को रीयल टाइम ऑनलाइन बिलिंग शुरू की है और हर महीने की 23 तारीख तक 100 परसेंट बिलिंग का टारगेट इन बिलिंग कम्पनीज को पूरा करना है। अगर बिल बनाने की यही रफ्तार रही तो महीने के आखिर तक भी टारगेट पूरा होना मुश्किल है। पिछले महीने की तरह लोगों को या तो बिजली के बिल के लिए सबस्टेशन, डिवीजन की दौड़ लगाकर लाइन में लगकर बिल बनवाना पड़ेगा या फिर ब्याज सहित बिल के लिए अगले महीने का इंतजार करना पड़ेगा।

चीफ इंजीनियर ने लगाई क्लास

सैटरडे को चीफ इंजीनियर एके कोहली ने चारों बिलिंग कम्पनीज के अफसर संग मीटिंग की। कम बिलिंग पर उन्हें जमकर फटकार लगाई। केस्को ऑफिसर आरडी पांडेय ने बताया कि मीटर रीडर, प्रिंटर की कमी की वजह से अभी तक बिलिंग कम हुई है। सिग्नल प्रॉब्लम भी कम बिलिंग की एक वजह है। कम्पनीज को जल्द से जल्द इस समस्या को दूर करने को कहा गया। 23 नवंबर तक हर हाल में 100 बिलिंग करने को कहा गया है।

5.21 लाख हैं केस्को के कन्ज्यूमर

डिवीजन- कन्ज्यूमर

देहली सुजानपुर- 43533

हैरिसगंज- 35253

रतनपुर- 25906

किदवई नगर- 29869

नौबस्ता- 48320

व‌र्ल्ड बैंक बर्रा- 28753

आलूमंडी- 20004

बिजलीघर परेड- 27443

गोविन्द नगर-50796

जाजमऊ- 23889

फूलबाग-35855

सर्वोदय नगर- 27795

विकास नगर- 17596

दादा नगर- 6843

गुमटी- 13777

कल्याणपुर- 34993

नवाबगंज-23520

जरीबचौकी- 27405