- चीफ सेक्रेटरी आलोक रंजन ने की मैट्रो की समीक्षा

- प्रोजेक्ट के पॉलिटेक्निक और कृष्णानगर थाने की आंशिक भूमि उपलब्ध कराने के निर्देश

LUCKNOW: मेट्रो रेल प्रोजेक्ट में आने वाली सभी अड़चनों को जल्द से जल्द दूर करने के निर्देश चीफ सेक्रेटरी आलोक रंजन ने दिये हैं। मंडे को अपने ऑफिस में मेट्रो के कामों की समीक्षा करते हुए आलोक रंजन ने निर्देश दिया कि लखनऊ मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के स्टेशंस और दूसरे उपयोगों के लिए लखनऊ पॉलिटेक्निक और कृष्णानगर थाने की आंशिक भूमि प्राथमिकता के आधार पर बिना किसी विलम्ब के लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन को उपलब्ध कराई जाए। इस सम्बन्ध में डीएम लखनऊ राजशेखर को भी तत्काल कार्रवाई कराने के लिए कहा गया है। साथ ही यूपीएसआरटीसी के अधिकारियों को भी कहा गया है कि वह आलमबाग मेट्रो स्टेशन के लिए जमीन का हस्तांतरण तत्काल लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन को करें और इस सम्बन्ध में एक एमओयू भी एलएमआरसी और यूपीएसआरटीसी के बीच साइन कराया जाए। चीफ सेक्रेटरी ने उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद और यूपीएसआईडीसी के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह मेट्रो के निर्माण के लिए वित्तीय वर्ष ख्0क्ब्-क्भ् के लिए बचे हुए फंड को हर हाल में एक सप्ताह के अंदर लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेश्ान को उपलब्ध करायें।

बरसात से पहले दुरुस्त हो ट्रैफिक

चीफ सेक्रेटरी ने निर्देश दिया है कि मेट्रो निर्माण के कारण ट्रैफिक में प्रॉब्लम आ रही है उसे दूर करने के रास्ते निकाले जाएं। चीफ सेक्रेटरी आलोक रंजन ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि एयरपोर्ट जाने वाले ट्रैफिक को डायवर्ट करने के लिए वैकल्पिक मार्ग बरसात से पहले पूरा कराया जाए। एलएमआरसी के एमडी कुमार केशव ने बताया कि अभी तक का काम निर्धारित समय के अनुसार चल रहा है। मेट्रो के फ‌र्स्ट फेज के काम को पूरा करने के लिए जो टार्गेट तय किया गया है उसके अनुसार दिसम्बर तक पहले फेज का काम पूरा हो जाएगा।