- स्कूली वैन में लगे अग्निशमन यंत्र पड़े हैं बेकार

- वैन के अंदर खुली पड़ी रहती है तारे

- फ‌र्स्ट एड की भी कोई व्यवस्था नहीं

LUCKNOW: राजधानी में रोजाना हजारों बच्चे जान हथेली पर रखकर भविष्य बनाने की जद्दोजहद कर रहे हैं। स्कूली वैन में जाने वाले इन बच्चों की जिंदगी हर समय खतरे में रहती है। कब गाड़ी में आग लग जाय कोई भरोसा नहीं है। हद तब हो गई जब इन स्कूली वैन में लगे सुरक्षा के सभी मानक भी सिर्फ शो पीस बने हैं। वैन में ना तो फायर इक्यूपमेंट सिस्टम ठीक है और ना ही फ‌र्स्ट एड की कोई व्यवस्था।

स्कूली वैन ड्राइवर्स की माने तो लखनऊ शहर में इस समय दो हजार से अधिक ऑटो वैन स्कूली बच्चों को ढोने का काम कर रही हैं। जबकि आरटीओ डिपार्टमेंट में सिर्फ क्क्00 वैन का ही रजिस्ट्रेशन है। सिर्फ वैन ही नहीं अवैध बसों का संचालन भी रोड पर हो रहा है, जो स्कूली बच्चों को ढोने का काम कर रही हैं। लगभग तीन सौ से अधिक स्कूली बसें चल रही हैं। आरटीओ में मात्र क्भ्भ् बसों का रजिस्ट्रेशन है। विभागीय अधिकारियों की माने तो जांच के दौरान कई बार फायर इक्यूपमेंट सिस्टम खराब मिले हैं। लेकिन स्टूडेंटस का स्कूल प्रभावित ना हो उन्हें वार्निग देकर छोड़ना पड़ता है।

स्कूली वैन के खिलाफ लगातार जांच होती है। कई बार इनके खिलाफ अभियान चलाया जा चुका है। सितम्बर और अक्टूबर में यह अभियान चलाया जा चुका है। जल्द ही इसके लिए फिर से अभियान चलेगा।

सगीर अहमद

आरटीओ

पैरेंट्स इस बात का खास ख्याल रखे-

- स्कूल ले जाने वाला वाहन कानूनी रूप से अधिकृत होना चाहिए।

- चालक का नाम, पता और उसका मोबाइल नम्बर गाड़ी पर छपा होना चाहिए। साथ ही इसकी जानकारी आप अपने पास भी नोट कर जरूर रखे।

- जो ड्राइवर बच्चों को ढो रहा है, देख ले कि उसके पास वाहन चलाने का पांच साल का अनुभव है या नहीं।

- गाड़ी में अग्निशमन यंत्र है या नहीं।

- गाड़ी के पास आरटीओ से जारी फिटनेस प्रमाण पत्र है या नहीं।

स्कूली हादसे

ख्भ् अप्रैल ख्009- गाजीपुर में स्कूल रोडवेज बस भिड़ी, लामार्ट के तीसरी कक्षा के छात्र की मौत

क्भ् जुलाई ख्009 मोहनलाल गंज में स्कूली बच्चों से भरा टेंपो ट्रक से भिड़ा, छात्रा की मौत, क्फ् घायल।

भ् मार्च ख्0क्0- मोहनलाल गंज में ब्0 बच्चों से भरी स्कूल बस पलटी क्फ् घायल

- ख्फ् अप्रैल ख्0क्0- सिटी बस ने स्कूली बच्चों से भरे रिक्शे पर टक्कर मारी, दो जख्मी।

ख्7 अप्रैल ख्0क्0- स्कूली बस और मारुति कार में भिड़ंत, छह बच्चे पहुंचे हॉस्पिटल, दो गंभीर रूप से घायल,

क्ख् अगस्त ख्0क्क् - सिकंदरबाग चौराहे के पास एक स्कूली वैन एक ऑटो से भिड़ गई और फिर तांगे से जा भिड़ी। इसमें बच्चों को चोट नहीं लगी।

क्8 फरवरी ख्0क्ख्- मलिहाबाद में स्कूली वैन ट्रक से जा भिड़ी। एक बच्चे की मौत।

ख्क् सितम्बर ख्0क्फ्- मशकगंज इलाके में एक स्कूली वैन में अपने आप आग लग गई। शुक्र है कि बच्चों को कोई नुकसान नहीं हुआ।