kanpur@inext.co.in

KANPUR। सिटी में ऑटो-टैम्पो वालों की मनमाफिक किराया वसूली की खबर आई नेक्स्ट में पब्लिश होने के बाद आरटीओ हरकत में आ गया है। साथ ही ऑटो-टैम्पो यूनियन के नेताओं ने भी इस प्राब्लम को संज्ञान में लेते हुए पब्लिक के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी करने की घोषणा कर दी है।

पब्लिक शेयर की प्रॉब्लम

ट्यूजडे को व्हाट्स एप, कानपुर कॉलिंग और ईमेल पर लोगों ने टैम्पो और ऑटो वालों द्वारा की जा रही वसूली की शिकायत की। आई नेक्स्ट ने इस खबर को प्रमुखता से पब्लिश किया था।

होगी सख्त कार्रवाई

ज्यादा किराया लेने वाले ऑटो-टैम्पो वालों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 8म् के अंतर्गत कार्रवाई होगी। जिसमें उनका परमिट निरस्त किया जाएगा।

अंदर और बाहर लगेगी रेट लिस्ट

सिटी में चल रहे ऑटो और टैम्पो के पीछे निर्धारित रेट के आधार पर रेट लिस्ट लगाई जाएगी। जिससे पैसेंजर्स को किराए को लेकर कोई कन्फ्यूजन न रहे। रूट में दूरी के हिसाब से किराया लिखा रहेगा। इसके अलावा आरटीओ नियमानुसार ऑटो और टैम्पो के अंदर भी वाहन नंबर लिखा जाना चाहिए। लेकिन सिटी में किसी भी ऑटो-टैम्पो में ऐसा नहीं होता है। महासंघ जल्द ही ऑटो और टैम्पो के अंदर भी नंबर डलवाने की व्यवस्था कराएगा।

'ऑटो और टैम्पो में अंदर नंबर डलवाने व रेट लिस्ट लगवाने की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाएगी.'

-राम गोपाल पुरी, अध्यक्ष, टैम्पो-टैक्सी महासंघ

'निर्धारित रेट से ज्यादा किराया वसूलने वाले ऑटो और टैम्पो वालों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा.'

-वीके सोनकिया, आरटीओ

'सिटी में बाहर से आए हुए लोगों से तो ऑटो और टैम्पो वाले काफी ज्यादा किराया ले लेते हैं.'

- मोनू ओझा

'ऑटो और टैम्पो वाले ज्यादा किराया वसूल रहे हैं। पर क्या किया जाए कोई रोकने वाला भी तो नहीं है.'

- राधा गुप्ता

'हां, सही है और हो भी क्यों न। जब उन्हें कोई रोकने वाला ही नहीं है.'

- कृष्णा सक्सेना

व्हाट्स एप पर आए वर्जन

'जब सीएनजी के रेट बढ़े तो न्यूज पेपर दिखाकर किराया बढ़ा दिया। पर अब तो घटाना चाहिए.'

- प्रमोद कुमार तिवारी

'मुझे गुमटी से गुरुदेव जाना होता है। फ् रुपये किराया बनता है लेकिन भ् रुपये लेते हैं। प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए.'

- गौरव आनंद

'ऑटो वाले जमकर वसूली करते हैं। इनके खिलाफ आई नेक्स्ट ने अभियान चलाया है ये काफी सराहनीय कदम है.'

-विमल सिन्हा