Lucknow: बढ़ती हुई गर्मी ने लोगों की सोशल लाइफ पर तो ब्रेक लगा ही दिया है लखनवाइट्स की नाइट लाइफ की रौनक को भी खत्म सा कर दिया है। सुबह से चढ़ा हुआ पारा रात के दस बजे तक गर्म हवाओं के साथ बना रहता है ऐसे में लोग दिन में तो घरों में रहते ही हैं रात में भी गर्म हवाओं से बच रहे हैं। पार्टीज का मौसम है लेकिन न आर्गनाइजर्स इस वक्त खतरा लेना चाह रहे हैं और न लोग इस मौसम में पार्टी में शामिल होना पसंद कर रहे हैं। हर कोई यही कह रहा है कि अभी गर्मी बहुत है।
पानी ही नहीं ठंडा होता
यह जून का महीना है। इस मंथ में अक्सर मानसून की दस्तक हो जाती है और लोग उस अहसास को और खूबसूरत बनाने के लिए रेन डांस पार्टी का आयोजन करते हैं, लेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं है। अभी तक शहर में एक भी रेन डांस पार्टी आर्गनाइज नहीं हुई है। इवेंट मैनेजर अनुराग बत्रा ने बताया कि जून में कई रेन डांस पार्टीज हो जाया करती थीं, लेकिन इस बार एक भी नहीं हुई। वजह यही है कि इतनी गर्मी, रेन डांस के लिए पानी चाहिए वो भी ठंडा नहीं मिल रहा है। रात तक गर्म हवाएं चल रही हैं जिससे पानी भी उतना ही गर्म हो जाता है।
पिछले साल के मुकाबले बहुत कम
जीरो डिग्री के मैनेजर बशीर अहमद ने बताया कि लास्ट इयर इस सीजन में इतना रश था कि डेट्स की प्राब्लम हो रही थी, लेकिन इस बार बहुत कम पार्टीज हो रही हैं। प्राइवेट पार्टीज तो बहुत ही कम हो रही हैं। हम रेग्युलर क्लाइंट्स से बात करते हैं तो उनका यही कहना होता है कि इतनी गर्मी में घर से निकलना मुश्किल हो रहा है पार्टी क्या करें? उनका कहना है कि देर शाम तक मौसम गर्म रहता है अब अगर फैमिली के साथ निकलना है तो काफी रात हो जाती है।
मौसम कूल होने का इंतजार है
रेग्युलर पार्टी अटेंड करने वाली स्वाति भाटिया कहती हैं कि इन दिनों मौसम ऐसा हो रहा है कि पार्टी में भी चिल नहीं होता। गर्मी तो हर बार पड़ती है, लेकिन इस बार तो हमारी सोशल और नाइट लाइफ पूरी तरह से रुक सी गई है। रितु जो खुद एक पार्टी लवर हैं वो भी इन दिनों यही कह रही हैं कि इस साल तो पार्टीज हो ही नहीं रहीं। हो भी कैसे क्योंकि हम जैसे सब लोग घर में बैठना ही पसंद कर रहे हैं क्योंकि देर रात तक तो गर्म हवाएं ही चलती रहती हैं।
वहीं मौसम विभाग के अनुसार उम्मीद यही हैं कि अगले तीन से चार दिन इसी मौसम के साथ गुजारने पड़ेंगे।