कमी है स्टाफ की
 एसएन मेडिकल कॉलेज में एमसीआई नाम्र्स के मुताबिक स्टॉफ की कमी चल रही है। यहां पर वर्तमान में 74 नर्सेज और 34 सिस्टर इंचार्ज कार्यरत हैं। पेशेंट्स और वार्ड को देखते हुए यहां पर 133 पद नर्सेज के लिए स्वीकृत किए गए हैं। कई बार मेट्रेन को ड्यूटी लगाने में भी परेशानी होती है। यहां पर सिस्टर इंचार्ज के भी 52 पद हैं लेकिन 34 काम कर रही है।
नहीं करती ड्यूटी
एक ओर तो यहां पर पहले से ही स्टाफ की कमी चल रही है। वहीं, दूसरी ओर कई नर्सेज भी पूरे टाइम तक  ड्यूटी नहीं करती हैं। कई बार नर्सेज मेट्रन पर प्रॉपर ड्यूटी का आरोप न लगाने का आरोप भी लगा चुकी हैं। मेट्रेन के मुताबिक सुबह 8 बजे से एक बजे तक होने वाली ड्यूटी में कई नर्सेज 12:30 बजे ही घर चली जाती है.

वर्जन
मेरी छोटा भाई यहां पर एडमिट था और आज उसको लेकर जा रहे हैं। दोपहर में इंजेक्शन लगाने के टाइम नर्स हमेशा गायब रहती थी.
रुखसाना, अटेंडेंट

जब भी पेशेंट को जरूरत होती है तो नर्स को बहुत देर तक ढूंढऩा पड़ता है। यहां कोई सुनवाई नहीं होती है.
- राकेश, अटेंडेंट

स्टाफ की कमी के लिए शासन को लिखा जा चुका है। स्टाफ की कमी के चलते इस तरह की परेशानियां आ रही हैं। अगर, नर्स सही ढंग से ड्यूटी नहीं कर रही हैं तो उनके जांच करवाई जाएगी.
डा.एनसी प्रजापति, प्रिंसीपल