-शहर में भेजे गए पेंडिंग 34,000 वोटर आईडी कार्ड, बार कोड के एडवांस सिक्योरिटी फीचर्स जोड़े गए मोबाइल से भी किया जा सकेगा स्कैन,

kanpur@inext.co.in

KANPUR : अब वोटर आईडी की कोई डुप्लीकेसी नहीं की जा सकेगी। हर वोटर आईडी को एक यूनिक नंबर दिया गया है, जो उसके बार कोड में छिपा हुआ होगा। बार कोड को स्कैन करते ही नंबर में छिपी पूरी डिटेल सामने आ जाएगी। चेन्नई से बनकर आए इस बार के वोटर आईडी कार्ड में इस सिक्योरिटी को एड कर भेजा गया है। चेन्नई से ऐसे 34 हजार वोटर आईडी कार्ड बनाकर भेजे गए हैं।

फर्जीवाड़े पर लगेगी रोक

शहर में वोटर आईडी बनाने वाले सेंटर्स पर भी ब्लैंक कार्ड पर मशीनों के द्वारा फर्जी तरीके से नाम, पता डालकर कार्ड बनाए जा रहे थे। कई शिकायतों के बाद चुनाव आयोग ने इसमें सिक्योरिटी फीचर एड करने का फैसला लिया। इसे मोबाइल से भी स्कैन किया जा सकेगा। अभी तक सिर्फ 34,000 कार्ड ही बनाकर भेजे गए। जबकि 87 हजार लोगों के वोटर कार्ड नहीं बने हैं। वहीं सहायक निवार्चन अधिकारी कमल किशोर ने बताया कि अब यह कार्ड चेन्नई से ही बनकर आ रहे हैं, पेंडिंग कार्ड कब भेजे जाएंगे, अभी कुछ नहीं कह सकते।