- तकनीकि कारणों का दिया गया है हवाला

- जल्द ही समस्या के समाधान का दावा

DEHRADUN: चारधामों के कपाट खुलने की घोषणा के साथ ही यात्रा की तैयारियां भी शुरू हो चुकी है, लेकिन इस बार बदरी केदार मंदिर समिति द्वारा ऑनलाइन पूजा बुकिंग और डोनेशन की सुविधा नहीं दी जा रही है। कमेटी ने इसका कारण टेक्निकल प्रॉब्लम बताया है, हालांकि कमेटी का कहना है कि इस समस्या को जल्द ही हल कर लिया जाएगा।

ख्0 दिन पहले का ड्राफ्ट स्वीकार्य होगा

आगामी ख्8 अप्रैल से चारधाम यात्रा शुरू हो जाएगी। गंगोत्री युमनोत्री के साथ तीन मई को केदारनाथ के कपाट व म् मई को बद्रीविशाल के कपाट खुलने निर्धारित हुए हैं। इसके लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। बताया गया है कि बद्री-केदार मंदिर समिति की टीम पहले ही व्यवस्थाओं के लिए रवाना हो जाएगी, लेकिन इस बार फिलहाल ऑन लाइन डोनेशन व एडवांस बुकिंग की सुविधा श्रद्धालुओं व दानदाताओं को नहीं मिल पाएगी। बद्री-केदार मंदिर समिति की वेबसाइट पर तकनीकि कारणों का हवाला देते हुए ऑनलाइन बुकिंग सेवा का उपलब्ध न हो पाना बताया गया है। समिति के अनुसार अब पूजा की बुकिंग केवल ड्राफ्ट से ही स्वीकार्य होगी। ड्राफ्ट भी सीईओ मंदिर समिति के नाम ही मान्य होगा। बद्री-केदार मंदिर समिति के कार्याधिकारी अनिल शर्मा का कहना है कि कुछ तकनीकी कारणों से ऑन लाइन बुकिंग की दिक्कत आ रही है, जल्द ही समस्या का समाधान कर लिया जाएगा।

----------

किस साल कितने यात्री पहुंचे

साल--बदरीनाथ--केदारनाथ

क्990--फ्,म्ख्,7भ्7--क्,क्7,77ब्

ख्000---7,फ्भ्,ख्00--ख्,क्भ्,ख्70

ख्009--9,क्म्,9ख्ब्--ब्,0फ्,म्ख्म्

ख्0क्0--9,ख्9,9ब्0--ब्,,00,0क्ब्

ख्0क्क्---9,80,म्म्7--भ्,7क्,भ्8फ्

ख्0क्ख्--9,8भ्,म्फ्क्--भ्,8फ्,क्7म्

ख्0क्फ्--ब्,97,7ब्ब्--फ्,क्ख्,ख्0क्

ख्0क्ब्--क्,80,000--ब्0,8फ्ख्

ख्0क्भ्--फ्,ब्9, क्ब्म्---क्,,भ्ब्,ब्फ्0

ख्0क्म्--म्,ख्ब्,7ब्भ्--फ्,09, 7ब्म्