आठ दिन के लिए बनता है पास  

दरअसल, यूपीएसआरटीसी मैनेजमेंट ने साधारण यात्रियों के साथ-साथ टूरिस्ट्स के लिए अलग से टूरिस्ट पास की फैसिलिटी मुहैया करा रखी है। यूपी के हर रीजनल ऑफिस से कोई भी टूरिस्ट आठ दिन के लिए टूरिस्ट पास बनवा सकता है। इस पास के जरिए टूरिस्ट सेलेक्टेड रूट्स पर रोडवेज बस से सफर कर सकता है, लेकिन ऐसी कोई भी सुविधा यूपीएसआरटीसी गोरखपुर रीजन में नहीं है।

सेलेक्टेड रूट पर है वैलिड

यूपीएसआरटीसी मैनेजमेंट की माने तो टूरिस्ट पास सेलेक्टेड रूट के लिए मान्य होते हैं जो आठ दिन के वैलिड होते हैं। इसके लिए टूरिस्ट को 795 रुपए पे करने होते हैं। बशर्ते टूरिस्ट को यूपीएसआरटीसी गोरखपुर रीजन के मेन ऑफिस जाना होगा।

इजी होता सफर  

गोरखपुर रीजन में आने वाले टूरिस्ट्स की माने तो अगर रोडवेज की तरफ से ऐसी सुविधा बनाई गई है तो इस सुविधा का लाभ इन्हें मिलना चाहिए। इस सुविधा के मिलने से काफी टूरिस्ट्स को मनमानी किराए से मुक्ति मिल सकेगी। इसके अलावा बीच रास्ते में टूरिस्ट्स से होने वाले मनमानी वसूली भी नहीं हो सकेगी।

सुनते ही चौंक गए ऑफिसर्स

जब इस संदर्भ में रोडवेज के अधिकारियों से बात की गई तो वे टूरिस्ट पास का नाम सुनते ही चौक गए। रोडवेज ऑफिसर्स के मुताबिक, उन्हें ऐसी कोई सुविधा के बारे में जानकारी नहीं है। जबकि यूपीएसआरीटीसी ने अपने साइट www.upsrtc.gov.in पर इस सुविधा का जिक्र कर रखा है। अब आश्चर्य की बात यह है कि यूपीएसआरटीसी गोरखपुर रीजन में वर्क करने वाले इंप्लाईज और ऑफिसर्स को इस बारे में जानकारी ही नहीं है।

टूरिस्ट पास की सुविधा है लेकिन गोरखपुर रीजन में इसके लिए कभी कोई आया ही नहीं। लेकिन अब इसके लिए अलग से काउंटर बनाए जाएंगे ताकि टूरिस्ट्स को इसका लाभ मिल सके।

अतुल जैन, आरएम यूपीएसआरटीसी गोरखपुर रीजन