- पुलिस ने नो हेलमेट, नो फ्यूल अभियान की शुरुआत की

- बिना हेलमेट पहने वालों को नहीं दिया गया पेट्रोल, पम्पों पर तैनात रही पुलिस

VARANASI

नो हेलमेट, नो फ्यूल अभियान की शुरुआत रविवार से हुई। बाइक राइडर्स को फूल देकर इसकी शुरुआत खुद एसएसपी ने की। हालांकि पहले से घोषणा होने के बावजूद ढेरों बनारसी अपनी आदत में सुधार नहीं लाए। लेकिन इसका खामियाजा भी उन्हें ही भुगतना पड़ा। जिन्होंने हेलमेट नहीं लगाया था और पेट्रोल लेने गए उन्हें बैरंग वापस लौटना पड़ा। कई जगहों पर इसे लेकर किचकिच भी हुई। वहीं कुछ ने जुगाड़ के तहत दूसरों से हेलमेट लेकर पेट्रोल हासिल किया।

SSP ने की शुरुआत

एसएसपी नितिन तिवारी ने खजुरी स्थित पेट्रोल पंप पर हेलमेट पहने लोगो को फूल देकर नो हेलमेट, नो फ्यूल अभियान शुरू किया। जो बिना हेलमेट के पेट्रोल लेने आए थे उन्हें हेलमेट की अहमियत भी समझाया। इस दौरान एसपी ट्रैफिक सुरेशचंद्र रावत सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। आम दिनों की अपेक्षा हेलमेट पहनने वालों की संख्या बढ़ी। कई पेट्रोल पंपों पर पुलिस की मौजूदगी में अभियान चल रहा था। बिना हेलमेट लगाकर आने वाले बाइक सवारों को पंपकर्मी खुद तेल देने से मना कर दे रहे थे। इसे लेकर कुछ जगहों पर किचकिच भी हुई। पेट्रोल पम्पों पर कोई परेशानी न हो इसके लिए पुलिस व होमगार्ड की तैनाती की गयी थी। कुछ वाहन चालकों ने अपना तरीका ही बदल दिया। वो दूसरों का हेलमेट लेकर आये और बाइक में पेट्रोल लिया।