-होली पर तीन दिन और गंगा मेला पर सिटी में नहीं होगी पॉवर रोस्टरिंग

KANPUR: कानपुराइट्स के लिए अच्छी खबर है। होली और गंगा मेला पर कानपुराइट्स को पॉवर क्राइसिस का सामना नहीं करना पड़ेगा। लखनऊ कन्ट्रोल ने होली और गंगा मेला पर सिटी को पॉवर रोस्टरिंग फ्री कर दिया है। ये जानकारी केस्को ऑफिसर आरडी पांडेय ने दी।

इन दिनों रोज पॉवर रोस्टरिंग हो रही है। फ्राईडे को ही दोपहर में ख् घंटे तक बिजली कटौती हुई थी। शाम को फिर ख् घंटे तक सिटी अन्धेरे में डूबी रही है। इन्हीं वजहों से एडमिनिस्ट्रेशन ऑफिसर्स ने मीटिंग के दौरान केस्को ऑफिसर्स को होली और गंगा मेला पर सिटी को पॉवर रोस्टरिंग फ्री कराने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद केस्को ने यूपीपीसीएल को लेटर भेजकर बिजली कटौती से कानपुर को फ्री करने की रिक्वेस्ट किया था। केस्को ऑफिसर आरडी पांडेय ने बताया कि सीएलडीएस लखनऊ से सिटी को पॉवर रोस्टरिंग रखने का मैसेज आ गया है। क्म् मार्च यानि संडे की शाम म् बसे से क्8 मार्च की रात क्ख् बजे तक बिजली कटौती नहीं होगी। इसी तरह गंगा मेला पर ख्ख् मार्च को ख्ब् घंटे तक सिटी पॉवर रोस्टरिंग फ्री रहेगी।