- एसआरएन हास्पिटल में नहीं रूक रही बिजली कटौती, भीषण गर्मी से तिलमिलाए वार्ड में भर्ती मरीज

ALLAHABAD: कई सारे आदेश के बावजूद एसआरएन हॉस्पिटल में बिजली कटौती रुकने का नाम नही ले रही है। इसके चलते मरीजों का हाल बेहाल है। रविवार को भी हॉस्पिटल की बिजली कट जाने से वार्ड में भर्ती मरीज तिलमिला गए। जनरेटर न चलने से मरीजों का भीषण गर्मी में बुरा हाल रहा। सर्जिकल, बर्न, आर्थोपेडिक, मेडिसिन के अलावा जरनल व प्राइवेट वार्डो में भर्ती मरीज दिनभर परेशान रहे। हालात यह रहे कि परिजनों को हाथ वाले पंखे से घंटों मरीजों को हवा देनी पड़ी। वहीं बिजली न आने से अस्पताल में पानी की सप्लाई बंद हो गई। इससे मरीज व तीमारदार पीने के पानी को तरस गए।

दिनभर गायब रही लाइट

रविवार की सुबह दस बजे के करीब एसआरएन हॉस्पिटल की बिजली कट गई। इसके चलते हर वार्ड में अंधेरा छा गया। जबकि चंद वार्डो में कुछ देर के लिए जनरेटर चलाकर बिजली की आपूर्ति की गई। बिजली न आने से अस्पताल में पीने के पानी की सप्लाई बंद हो गई। पंखा, कूलर व एसी बंद होने से गर्मी से मरीज परेशान हो गए। सुबह गई लाइट शाम तक नही आई तो मरीजों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ठंडा पानी नही मिलने से परिजनों को बाजार से पानी खरीदकर पीना पड़ा। बता दें कि गर्मी शुरू होते ही लगातार आए दिन हॉस्पिटल में बिजली कटौती की समस्या बनी हुई है। मरीजों और परिजनों द्वारा हॉस्पिटल प्रशासन से शिकायत करने के बावजूद समस्या दूर नही की जा रही। शासन ने पिछले दिनों हॉस्पिटल्स में बिजली कटौती नही किए जाने के आदेश दिए थे।