RANCHI: आए दिन पावर कट से परेशान रहने वाले लोगों के लिए गुड न्यूज है। दुर्गा पूजा के दौरान लोगों को 24 घंटे बिजली मिलेगी। बिजली विभाग ने निर्णय लिया है कि 12 अक्टूबर से ही शहर में बिजली मेंटेनेंस के काम को बंद कर दिया जाएगा। एक सप्ताह पहले से ही विभाग शट डाउन नहीं करेगा। अधीक्षण अभियंता अजीत कुमार ने बताया कि पूजा के दौरान मेंटेनेंस का काम बंद कर दिया जाएगा और लोगों को 24 घंटे बिजली दी जाएगी।

पूरे साल कटती है बिजली

राजधानी में पूरे साल कोई भी ऐसा दिन नहीं है जब 24 घंटे बिजली मिली हो। हमेशा बिजली की लोड शेडिंग जारी रहती है। हर इलाके में हर दिन एक घंटे तक बिजली कटना तो आम बात है। इसके अलावा 4 से 5 घंटे तक भी राजधानी में बिजली गुल रहती है। गर्मी, बरसात हो या ठंड शहर के लोगों को बिजली कटौती झेलनी ही पड़ती है।

मेंटेनेंस के नाम पर पावरकट

शहर में हर दिन बिजली मेंटेनेंस और बिजली का नया काम करने को लेकर बिजली कटौती की जाती है। शहर का कोई भी ऐसा इलाका नहीं है जहां बिजली नहीं कटती हो। हालांकि बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मेंटेनेंस का काम जरूरी है। इसलिए बिजली काटनी पड़ती है।

वर्जन

12 अक्टूबर से ही शहर में मेंटेनेंस का काम बंद कर दिया जाएगा और पूजा तक लोगों को 24 घंटे बिजली मिलेगी।

अजीत कुमार, अधीक्षण अभियंता, रांची सर्किल