LUCKNOW: पूर्व डीजीपी जगमोहन यादव को आखिरकार लाल बत्ती लगी सरकारी गाड़ी पुलिस विभाग को वापस करनी ही पड़ी। जगमोहन यादव 31 दिसंबर को डीजीपी के पद से रिटायर होने के बाद भी इस गाड़ी का इस्तेमाल कर रहे थे। इस खबर को आईनेक्स्ट ने प्रमुखता से छापा था। मालूम हो कि मंडे को एनेक्सी में कैबिनेट मीटिंग के दौरान पूर्व डीजीपी जगमोहन यादव लाल बत्ती लगी सरकारी गाड़ी से पहुंचे थे। कुछ ही पलों में यह खबर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गयी थी। अब पुलिस विभाग ने विभाग की सरकारी गाड़ी को वापस मंगा लिया गया। आखिर किस नियत से पूर्व डीजीपी जगमोहन यादव ने 20 दिन तक रिटायर होने के बाद भी गाड़ी और स्टाफ अपने पास रखा? यह बात ना सिर्फ डीजीपी आफिस में बल्कि तमाम सरकारी आफिसों में भी चर्चा का विषय बनी रहीं। वहीं जगमोहन यादव ने सफाई दी थी कि दोस्त यार से कोई भी गाड़ी ले सकता है। लालबत्ती लगी कार के इस्तेमाल से उन्होंने इंकार किया था।