उत्तर प्रदेश में गर्मी का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा। मंगलवार को भी कई जिले सूरज की आंच से तपते रहे। बांदा और इलाहाबाद में पारा अभी भी 47 डिग्री के ऊपर ही चढ़ा हुआ है। बांदा में तापमान 47.2 डिग्री दर्ज किया गया, वहीं इलाहाबाद रहा सबसे गर्म जहां  47.6 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया। अन्य जिलों में भी भीषण गर्मी का आलम रहा। कानपुर 45.6 और लखनऊ 45.7 डिग्री तापमान में उबलते रहे। पश्चिमी जिलों में 44.4 डिग्री सेल्सियस के साथ आगरा और अलीगढ़ सबसे गर्म रहे जबकि बरेली में अधिकतम तापमान 44 रहा। प्रदेश में लू के थपेड़ों की मार से लोग बेहाल रहे। पशु -पक्षी भी व्याकुल नजर आए। तपिश के साथ बढ़ती उमस ने हालत और खराब कर दी है।

उत्तराखंड भी बेहाल
देश के अन्य हिस्सों की भांति उत्तराखंड में चढ़ता पारा हलकान कर रहा है। देहरादून में मंगलवार को अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जो दून में सीजन का अब तक का सबसे गर्म दिन रहा। राज्य गठन के बाद पिछले 15 सालों में यह आठवां मौका है, जब जून में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचा। वहीं, हरिद्वार और कोटद्वार में तो तापमान 45 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। ऐसा ही हाल दूसरे मैदानी क्षेत्रों का भी रहा। उधर, मौसम विभाग का कहना है कि बुधवार को भी राहत की उम्मीद नहीं है।

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk