यह है क्राइटेरिया

यूजीसी की गाइडलाइंस के अनुसार एक प्रोफेसर के अंडर में 8, रीडर के अंडर में 6 और लेक्चरर के अंडर में 4 स्टूडेंट्स एक समय में पीएचडी कर सकते हैं। यूनिवर्सिटी में खाली टीचर्स के पोस्ट्स में से प्रोफेसर्स के लगभग 23, रीडर्स के लगभग 26 और लेक्चरर के लगभग 94 पोस्ट वेकेंट हैं। अगर इन पोस्ट्स को फिल कर दिया जाए तो लगभग 725 स्टूडेंट्स के लिए पीएचडी की सीट अवेलबल होगी।

साइंस फैकल्टी में होंगी सर्वाधिक सीट्स

पोस्ट फिल होने के बाद पीएचडी के लिए सर्वाधिक सीट्स साइंस फैकल्टी में होंगी। यहां वेकेंट पोस्ट भरने से लगभग 386 स्टूडेंट्स का पीएचडी में एनरोलमेंट हो सकेगा। सेकेंड नंबर पर पीएचडी आर्ट्स फैकल्टी में होगी। यहां लगभग 290 स्टूडेंट्स पीएचडी कर सकेंगे। कॉमर्स फैकल्टी में भी वेकेंट पोस्ट भरने से लगभग 40 स्टूडेंट्स का पीएचडी में रजिस्ट्रेशन संभव होगा।

नहीं मिल पा रहे कई बेनिफिट्स

किसी भी यूनिवर्सिटी के लिए रिसर्च वर्क कराना प्राथमिकता में शामिल है। इससे दो फायदे हैं पहला यह कि इनोवेशन्स को बढ़ावा मिलता है और दूसरा यह कि जितना रिसर्च को बढ़ावा मिलेगा उतने ही अधिक डॉक्टरेट की डिग्री लिए हुए टीचर्स की संख्या भी बढ़ेगी।

National News inextlive from India News Desk