आज है राहुल द्रविड़ का बर्थ डे। और बोर्ड से लेकर सभी प्लेयर्स तक वह सबसे रिलायबल भी हैं। लिहाजा जब टीम के प्रदर्शन और आपसी रिलेशन को लेकर इतनी कंट्रोवर्सीज हो रही हैं, ऐसे में मीडिया को हैंडल करने के लिए उनसे ज्यारदा सही व्यंक्तिं कोई और नहीं हो सकता।

बर्थडे ब्वाय ने प्रेस को संबोधित करते हुए क्लियर किया कि टीम एकजुट है और उनके बीच किसी किस्म का डिस्प्यूट नहीं है। उन्होंने कहा कि सहवाग और कप्तान धोनी दोनों ही एक दूसरे के साथ कंफर्टेबल हैं और देश और टीम के लिए अपनी जिम्मेदारियों को समझते हैं। उन दोनों के बारे में जो बातें कही जा रही हैं उनका कोई आधार नहीं है। ऐसा ही एक स्टेटमेंट धोनी ने भी दिया। राहुल ने कहा कि वह और पूरी टीम इस कोशिश में लगी है कि वे फैन्स की उम्मीदों पर खरे उतर सकें.  

लगातार दो हार से भारतीय टीम के मनोबल पर बुरा असर पड़ा है और सीनियर बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने उम्मीद जताई है कि यह दौरा पिछले साल के इंग्लैंड दौरे जैसा ना साबित हो जहां भारत चारों टेस्ट और वनडे श्रंखला हार गया था।

 द्रविड़ ने पत्रकारों से कहा ,‘‘ यह अहम है कि हमारा वह हश्र ना हो। उम्मीद है कि हम बेहतर खेल दिखा सकेंगे। हमने मेलबर्न में इसकी बानगी पेश की। हमें इंग्लैंड दौरे जैसी स्थिति से बचना होगा.’’

 उनके बोल्ड होने, सचिन तेंदुलकर पर सौवें अंतरराष्ट्रीय शतक के दबाव और वीवीएस लक्ष्मण को बाहर करने की मांग के बीच भारत के लिए यह काम आसान नहीं लगता।

 द्रविड़ ने कहा ,‘‘ मैं कुछ चीजों पर मेहनत कर रहा हूं। तीन बार बोल्ड होने के बाद इस पर मेहनत करना जरूरी है। मैने कुछ चीजों पर काम किया है लेकिन यह बहुत बड़ी बात नहीं है। मैने इंग्लैंड दौरे के वीडियो देखे हैं और मुझे कुछ अलग नहीं लगता। यह इत्तेफाक भी हो सकता है.’’

 उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे नहीं लगता कि लक्ष्मण को बाहर करने की मांग का असर उनके खेल पर पड़ा है। मैने तो नहीं देखा और ना ही लक्ष्मण इससे चिंतित है। यह खेल का हिस्सा है, ऐसा ही होता है। उम्मीद है कि वह आने वाले टेस्ट मैचों में अच्छा खेलेगा.’’

 उन्होंने कहा ,‘‘ जहां तक सचिन के सौवें शतक की बात है तो वह इसे लेकर विचलित नहीं है। वह अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है। उसने मुंबई में 90 और पिछले दो मैच में 70 तथा 80 रन बनाए। वह शतक बना लेगा और यहां बनाता है तो सोने पर सुहागा होगा.’’

Cricket News inextlive from Cricket News Desk