- सभी ट्रेंस में बढ़ी भीड़, स्पेशल ट्रेंस भी फुली लोडेड

GORAKHPUR: दिवाली में सेलिब्रेशन के लिए आने वाले लोगों की भीड़ थमी नहीं थी कि अब रेलवे स्टेशन फिर से ओवरलोड हो गया है। जहां दिवाली सेलिब्रेट करने पहुंचे लोगों की छुट्टी खत्म होने पर वापसी शुरू हुई है, तो वहीं अपने घर पर छठ मनाने की तैयारी कर रहे लोगों की आवाजाही भी शुरू हो गई है। इसकी वजह से स्टेशन पर भीड़ काफी बढ़ गई है। हालत यह है कि लोगों प्लेटफॉर्म पर कदम रखना भी मुश्किल हो रहा है। शनिवार को रेलवे स्टेशन हाउसफुल नजर आया। पैसेंजर्स के बीच ट्रेन पकड़ने की होड़ भी देखने को मिली।

दिल्ली, मुंबई, कोलकाता सभी फुल

ट्रेंस की बात करें तो कोई भी ऐसा रूट नहीं है, जहां पैसेंजर्स को राहत मिल पा रही हो। दिल्ली, मुंबई की राह आम दिनों में ही तंग रहती है, जिसकी हालत इन दिनों और खराब हो गई है। वहीं दूसरे रूट्स पर भी ट्रेंस में भीड़ बढ़ गई है। खासतौर पर बिहार जाने वाली ट्रेंस में पैर रखने की जगह नहीं मिल पा रही है। जनरल क्लास की बात छोड़ दीजिए, एसी थ्री में भी स्लीपर जैसी ठसा-ठस भीड़ है, तो वहीं स्लीपर के कंपार्टमेंट भी जनरल बन गए हैं। रेलवे एडमिनिस्ट्रेशन ने स्पेशल ट्रेंस चलाई है, लेकिन यह भी नाकाफी साबित हो रही हैं।