JAMSHEDPUR: छठ पूजा में अभी एक महीना है, लेकिन अभी से ही ट्रेनों में सीटें नहीं मिल रही हैं। बिहार जाने वाली ट्रेनों में वेटिंग टिकट मिल रही है। वेटिंग का चार्ट हर दिन बढ़ता जा रहा है। दुर्ग-दानापुर, दक्षिण बिहार एक्सप्रेस और टाटा-छपरा एक्सप्रेस में लोग बुकिंग करा रहे हैं। वेटिंग का आंकड़ा 80 के पार पहुंच गया है। मालूम हो कि इस साल छठ पूजा 13 व 14 नवंबर को मनाई जाएगी। त्योहार मनाने लोग शहर के बाहर जाते हैं।

छठ करने गांव जाते हैं लोग

लौहनगरी में बिहार व उत्तरप्रदेश के काफी संख्या में लोग रहते हैं, जो छठ पूजा करने अपने पैतृक गांव जाते हैं। यह परंपरा वर्षो से चली आ रही है। इस बार छठ पूजा नवंबर में है। लिहाजा, चार नवंबर से जाने का सिलसिला शुरू हो जाएगा।

टिकट दलालों की चांदी

ट्रेनों में भीड़ बढ़ने के साथ टिकट दलालों की चांदी हो जाती है। उनकी कुछ रेलकर्मियों से सेटिंग होती है। आरक्षण दिलाने के लिए वे दोगुना-तिगुना चार्ज लेते हैं। दलालों की पहुंच ऊंची होती है और वे वीआईपी कोटे से टिकट उपलब्ध करा देते हैं। इधर, रेल अधिकारी हमेशा दलालों पर कार्रवाई की बातें करते हैं। छापामारी भी की जाती है, लेकिन फिर सबकुछ सामान्य हो जाता है।

चलेंगी स्पेशल ट्रेन

रेलवे अधिकारियों ने बताया फेस्टीव सीजन को लेकर इस साल रेलवे 2000 स्पेशल ट्रेनें चलाने वाली है। इसमें टाटानगर से भी कई स्पेशल ट्रेनें चलनेवाली हैं।

वेटिंग टाटा - छपरा एक्सप्रेस

तारीख स्लीपर थर्ड एसी सेकेंड एसी

5 नवंबर 10 11 02

6 नवंबर 133 14 01

8 नवंबर 141 62 21

9 नवंबर 199 67 44

10 नवंबर 193 73 35

11 नवंबर 113 48 23

12 नवंबर 159 10 03

वेटिंग साउथ बिहार एक्सप्रेस

तारीख्र स्लीपर थर्ड एसी सेकेंड एसी

5 नवंबर 26 18 05

6 नवंबर 54 19 14

8 नवंबर 65 32 14

9 नवंबर 135 65 55

10 नवंबर 140 50 60

11 नवंबर 70 45 20

12 नवंबर 10 07 03