RANCHI: गर्मी की छुट्टियां खत्म हो गई हैं। वहीं शादियों का सीजन भी शुरू हो गया है। इसके बाद रांची और हटिया से खुलने और आने वाली ट्रेनों में भीड़ अचानक से बढ़ गई है। स्थिति यह है कि ट्रेनों में टिकट की लंबी वेटिंग है। वहीं नो रूम के बावजूद ट्रेनों में पैसेंजर्स खड़े होकर सफर कर रहे हैं। आखिर हर किसी को अपने काम पर जो पहुंचना है। हालांकि, इसके लिए रांची रेल डिवीजन ट्रेनों में एक्स्ट्रा कोच भी लगा रहा है। इसके बावजूद भीड़ अधिक होने से वेटिंग टिकट वाले पैसेंजर्स को सीटें नहीं मिल पा रही हैं।

पटना व दिल्ली की ट्रेनें फुल

शादियों का सीजन शुरू हो जाने के बाद से पटना और दिल्ली जाने व आने वाली ट्रेनों में जगह ही नहीं है। वेटिंग लिस्ट के बाद लोगों को बिना टिकट के माना जाता है। इसके बावजूद लोग ट्रेनों में जबरदस्ती सफर कर रहे हैं। जहां-तहां लोग ट्रेन की फर्श पर बैठकर सफर करने से भी नहीं हिचकिचा रहे हैं। इससे टिकट लेकर चलने वाले पैसेंजर्स को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

अगले महीने से ट्रेनों में मिलेगी सीट

रांची और हटिया से खुलने वाली ट्रेनों में अभी सीटों के लिए मारामारी चल रही है। लेकिन पैसेंजर्स को अगले महीने से राहत मिल जाएगी। जहां ट्रेनों में सीटें अवेलेबल हैं। ऐसे में अगर अगले महीने जाने की प्लानिंग करेंगे, तो आपको आसानी से सीट मिल जाएगी।

क्या है ट्रेनों का स्टेटस

12873 झारखंड स्वर्णजयंती एक्सप्रेस

अवेलेबल : 25,26,28 जून

12877 रांची-नई दिल्ली गरीबरथ एक्सप्रेस

वेटिंग : 19,22,25,26,29 जून

12825 संपर्क क्रांति एक्सप्रेस

वेटिंग : 21,25,28 जून

18626 हटिया-पटना एक्सप्रेस

वेटिंग : 19,20,21,22,23, 24,25,26,27 जून

18622 पाटलीपुत्र एक्सप्रेस

वेटिंग : 19,20,21,22,23,24,25,26,27 जून

इन ट्रेनों में वेटिंग

12873 झारखंड स्वर्णजयंती एक्सप्रेस

18309 संबलपुर राउरकेला एक्सप्रेस

12877 रांची-नई दिल्ली गरीबरथ एक्सप्रेस

12825 संपर्क क्रांति एक्सप्रेस

18626 हटिया-पटना एक्सप्रेस

18622 पाटलीपुत्र एक्सप्रेस