RANCHI: अमृतसर में रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने के बाद 59 लोगों की जान चली गई। इसके बावजूद लोगों को अपनी जान की परवाह नहीं है। यही वजह है कि रांची स्टेशन पर ट्रेन के सामने जान जोखिम में डालकर लोग पटरी पार कर रहे हैं। ऐसे में अमृतसर जैसी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता। इसके बावजूद न तो जागरूक होना चाहते हैं और न ही रेल प्रबंधन ऐसे लोगों पर कोई कार्रवाई कर रहा है। बताते चलें कि रांची से हर दिन 50 से अधिक ट्रेनों का आवागमन होता है। इसमें लगभग 20 हजार पैसेंजर्स सफर करते हैं।

सीढि़यां नहीं चढ़ना चाहते

रांची स्टेशन पर पांच प्लेटफार्म हैं। जहां एक प्लेटफार्म से दूसरे पर जाने के लिए सीढि़यां हैं। वहीं दो प्लेटफार्म पर लिफ्ट भी लगी है। लेकिन लोग इसका इस्तेमाल करने की बजाय पटरियों से होते हुए दूसरे प्लेटफार्म पर जाते हैं। इसमें लोगों को समय भले कम लगता है। लेकिन उनकी थोड़ी सी चूक से जान भी जा सकती है।