Arresting से बचने का प्रयास

अपर सचिव जेपी जोशी द्वारा नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक युवती का यौन उत्पीडऩ करने के मामले में कथित रूप से मिडिल मैन की भूमिका निभाने वाली पूर्व कांग्रेस लीडर ऋतु कंडियाल गिरफ्तारी से बचने के लिए ट्यूजडे को हाई कोर्ट की शरण में पहुंची, लेकिन न्यायाधीश न्यायमूर्ति वीके बिष्टï की एकल पीठ ने याचिका को सुनने से इनकार कर दिया है। उन्होंने मामले को दूसरी पीठ के लिए रेफर कर दिया है। अब इस मामले में थर्सडे को सुनवाई हो सकती है।

जोशी की बेल अप्लीकेशन पर सुनवाई

जॉब दिलाने के नाम पर यौन शोषण के आरोपी जेपी जोशी के बेल अप्लीकेशन पर भी आज सुनवाई होनी है। इससे पहले लोअर कोर्ट द्वारा उनकी अप्लीकेशन कैंसिल की जा चुकी है। गौरतलब है कि जोशी को जेल गए हुए आठ दिन का समय बीत चुका है। एक स्टिंग द्वारा ब्लैकमेलिंग के पूरे खेल पर से पर्दा उठने के बाद उन्हें और उनके परिजन को उम्मीद होगी कि कोर्ट बेल अप्लीकेशन पर नरम रूख अपनाएगी। वहीं पुलिस अब रितु कंडियाल के देश वापसी का इंतजार कर रही है।

नीरज दो दिन की पुलिस रिमांड पर

जोशी को ब्लैकमेल करने के आरोप में धरे गए सपा नेता और कथित पत्रकार नीरज चौहान को पुलिस रिमांड पर लेने में सफल रही। कोर्ट ने आरोपी को दो दिन की रिमांड दे दी है। वेडनसडे दिन के 11 बजे से रिमांड की अवधि शुरू होगी। डीजीपी बीएस सिद्धू के मुताबिक, जांचकर्ता पुलिस टीम इस दौरान आरोपी से अधिक से अधिक राज उगलवाने का प्रयास करेगी। प्रदेश के पुलिस मुखिया ने कहा टीम मास्टर माइंड सहित पुलिस गिरफ्त से बाहर चल रहे अन्य के काफी करीब पहुंच चुकी है। जल्द ही सभी कस्टडी में होंगे।