आई अलर्ट-

-डोनेट करने के बाद ही लोगों को मिल रहा ब्लड

-प्राइवेट हॉस्पिटल्स से भी लोग पहुंच रहे रिम्स ब्लड बैंक

>ranchi@inext.co.in

RANCHI (17 Mar): रिम्स ब्लड बैंक में खून की कमी हो गई है। वहीं निगेटिव ग्रुप का खून भी अब बैंक में नहीं के बराबर बचा है। इस वजह से रिम्स में एडमिट मरीजों को खून नहीं मिल पा रहा है। इतना ही नहीं, प्राइवेट हास्पिटल्स से भी लोग आकर ब्लड बैंक के चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन ब्लड बैंक में बस उन्हें आश्वासन दिया जा रहा है कि इंतजार करो। वहीं, रिप्लेसमेंट के तहत ब्लड के बदले ब्लड दिया जा रहा है। इसके अलावा कुछ लोग तो तीन-चार दिनों से ब्लड बैंक के चक्कर लगा रहे हैं।

अन्य ब्लड बैंकों में भी स्टॉक नहीं

राजधानी में रिम्स के अलावा दर्जनों ब्लड बैंक हैं, जिसमें कुछ प्राइवेट हास्पिटलों के बैंक भी शामिल हैं। लेकिन सभी जगह ब्लड की कमी है। ब्लड डोनर्स के आगे नहीं आने की वजह से स्टॉक में रखा खून ही लोगों को दिया जा रहा है। इस वजह से स्टॉक की कमी होती जा रही है।

वर्जन

डोनर्स के बिना ब्लड नहीं दिया जा रहा है। कुछ कमी हो गई है, जिसे कैंप लगाकर पूरा किया जा रहा है।

-डॉ। केके सिंह, ब्लड बैंक, रिम्स