RANCHI: सरकार और रांची नगर निगम स्मार्ट सिटी की बात करते हैं, जबकि राजधानी में महिलाएं और बच्चे एक-दो किमी दूर से सिर पर पीने का पानी ढोकर ला रहे हैं। यह सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है। ये बातें झारखंड प्रदेश कांग्रेस के सेक्रेट्री व एम्पावर झारखंड के चेयरमैन आदित्य विक्रम जायसवाल ने कहीं। वह मंगलवार को पहाड़ी मंदिर कैंपस के पीछे स्थित वार्ड फ्क् के रुकडीगड़ा में विस्थापितों के साथ बैठक कर रहे थे। कॉलोनी में सप्लाई वाटर के लिए पाइपलाइन तक नहीं बिछी है।

हल्लाबोल आंदोलन करेंगे

श्री विजयवर्गीय ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस विस्थापितों की लड़ाई को आगे बढ़ाते हुए हल्लाबोल आंदोलन शुरू करेगी। कहा कि कॉलोनी में राजीव गांधी मेगा हेल्थ कैंप, महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम व मच्छरों से बचाव के लिए फॉगिंग ड्राइव चलाया जाएगा। साथ ही डीप बोरिंग को दुरुस्त कर पीने के पानी के लिए सिंटेक्स की टंकी लगवाई जाएगी। इसके अलावा पानी व कॉलोनी में कचरा की सफाई के लिए नगर निगम प्रशासक को ज्ञापन सौंपा जाएगा। मौके पर मोहल्ला कमिटी बनाई गई, जिसका नेतृत्व अमृत, ऋषभ, रवि, राहुल, अमरजीत, सोनू, अनिकेत, सुमित कुमार समेत स्थानीय नूपुर देवी, कुंती देवी, अस्मिता नाग, सुगंध देवी, राजेश करमाली करेंगे।