-जांच नहीं होने के कारण मरीज का इलाज रुका

-अधिकारियों से कंप्लेन के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई

RANCHI (5 May) : रिम्स में मरीज की जांच कराने के नाम पर ट्रालीमैन ने पैसे ले लिए। वहीं पैसे लेने के बाद भी मरीज की जांच नहीं कराई। इस चक्कर में मरीज का इलाज भी ढंग से नहीं हो पा रहा है। इसकी कंप्लेन मरीज के परिजन ने सिक्योरिटी आफिस और रिम्स में अधिकारी से भी की। लेकिन न तो उन्हें पैसे वापस मिले और न ही मरीज की जांच हुई। ऐसे में सवाल यह उठता है कि हास्पिटल की व्यवस्था कैसे सुधरेगी।

क्या है मामला

गिरिडीह के निर्मल राम अपने मरीज नीतीश कुमार को चोट लगने के बाद रिम्स लेकर 3 मई को आए थे। जहां उन्हें सिटी स्कैन, एक्सरे के अलावा अन्य टेस्ट कराने के लिए कहा गया था। ऐसे में प्रभात कुमार नामक ट्रॉलीमैन ने उन्हें जल्दी जांच करा देने की बात कहीं। इस दौरान एक्सरे और सिटी स्कैन कराने के बाद परिजन ने उसे दस रुपए चाय-पानी के लिए दिए। लेकिन उसने लेने से इनकार कर दिया। इसके बाद उसने कहा कि 500 से कम में वह किसी का काम नहीं करता। हारकर परिजनों ने उसे 300 रुपए दे दिए। लेकिन 300 रुपए लेने के बाद भी उसने रिपोर्ट नहीं दिलवाई।