स्कूल-कॉलेजों में ध्वजारोहण के बाद दिलाई जाएगी शपथ

Meerut। इस स्वतंत्रता दिवस पर तंबाकू और उससे बने उत्पादों से आजादी का प्रयास किया जा रहा है। राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत सोमवार को जनपद तंबाकू प्रकोष्ठ द्वारा विभिन्न विभागों की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में जनपद के समस्त प्रशासनिक अधिकारियों, न्याय विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, पुलिस विभाग, खाद्य एवं औषधि विभाग आदि को तंबाकू से आजादी अभियान के साथ जोड़ा गया।

दिया गया प्रशिक्षण

विकास भवन के स्वच्छता सभागार में आयोजित एक दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यक्रम में लखनऊ से आए प्रतिनिधि सतीश त्रिपाठी ने मौजूद अधिकारियों-कर्मचारियों को तंबाकू से आजादी अभियान तथा तंबाकू के दुष्प्रभाव एवं कोटपा (सिगरेट एवं अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम-2003) के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कोई व्यक्ति सार्वजनिक स्थानों-कार्यस्थल आदि जगहों पर धूम्रपान करता पाया गया तो उस पर 200 रुपये का जुर्माना लगेगा। वहीं 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को तंबाकू और उसके उत्पाद बेंचने और स्कूल-कॉलेज के आसपास तंबाकू और उसके उत्पादों की बिक्री पर भी 200 रुपये का जुर्माना देना होगा। इस दौरान डॉ। एसएस चौधरी (कार्यक्रम प्रबंधक), एसीएमओ डॉ। पूजा शर्मा, एसीएमओ एस देशवाल आदि मौजूद थे।