भारतीय सुरक्षा एंजेंसियां रख रही हैं ध्यान
गौरतलब है कि बराक ओबामा 26 जनवरी को राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. गणतंत्र दिवस के मौके पर उपस्थित होने वाले वह पहले अमेरिकी राष्ट्रपति होंगे. ऐसे में अमेरिका समेत भारतीय सुरक्षा एजेंसियां उनकी भारत यात्रा को लेकर पूरी तरह से एहतियात बरत रही हैं. ऐसा इसलिये भी है क्योंकि राजपथ पर परेड के दौरान बराक ओबामा दो घंटे से भी ज्यादा समय तक खुले आसमान के नीचे ही रहेंगे.

वरना...परिणाम भुगतने को चेताया  
यहां ऐसा भी माना जा रहा है कि खुद की सुरक्षा के मद्देनजर अमेरिका ने पाकिस्तान से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि ओबामा की भारत यात्रा के दौरान सीमा पार आतंकवाद की किसी भी तरह की कोई घटना न हो या फिर इसका कोई प्रयास भी न हो. सूत्रों से मिली जानकारी पर गौर करें तो ओबामा की भारत यात्रा के दौरान कोई आतंकी हमला होने पर पाकिस्तान से परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी गई है.

क्या है ऐसी सुरक्षा की वजह
जानकारी है कि पाकिस्तान की ओर से उनकी गतिविधियां संचालित करने वाले आतंकी संगठनों की पहले की हरकतों को ताक पर रखते हुये यह चेतावनी पाक को दी गई है. गौरतलब है कि ये आतंकी संगठन अमेरिका से उच्च स्तरीय भारत यात्रा होने पर ही ज्यादातर हमले करते हैं. बताते चलें कि साल 2000 में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की भारत की यात्रा के दौरान आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में 36 सिखों की हत्या कर दी गई थी. इसको लेकर पाकिस्तान में भी अमेरिकी दूतावास को पूरी तरह से अलर्ट कर दिया गया है.

अमेरिकी राष्ट्रपति की सुरक्षा व्यवस्था पर एक नजर
अफगानिस्तान में मौजूद अमेरिकी बल आतंकी संगठनों की गतिविधियों पर पैनी निगाह रख रहे हैं.
पाकिस्तान स्थित अमेरिकी दूतावास को भी अलर्ट कर दिया गया है.
भारत और अमेरिका के बीच खुफिया आदान-प्रदान में भारी बढ़ोतरी की गई है.
राजपथ व आसपास के इलाकों में 10 हजार अर्धसैनिक बल तैनात होंगे.
दिल्ली पुलिस के 80 हजार जवान भी चाक-चौबंद करेंगे सुरक्षा व्यवस्था.
ओबामा की यात्रा के दौरान अभेद्य किले जैसी नजर आएगी दिल्ली.

Hindi News from World News Desk

 

International News inextlive from World News Desk