Lucknow: हम महिलाओं पर न तो अत्याचार करेंगे और न सहेंगे। अगर हम इस जुल्म को देखेंगे तो इसके खिलाफ आवाज उठाएंगे इन्हीं शब्दों के साथ गुरुवार को शहर के यंगस्टर्स ने शपथ ली। इस शपथ में उनका साथ दिया टीवी एक्टर हर्षद चोपड़ा ने। लाइफ ओके चैनल के शो सौभाग्यवती भव: और ब्रेक थ्रू ने मिलकर शहर में घरेलू हिंसा के लिए एक वर्कशॉप का आयोजन किया और यूथ को इसके खिलाफ आवाज उठाने के लिए अवेयर किया.
इस मौके पर चैनल के सीओ अजीत ठाकुर और ब्रेक थ्रू की एजुकेशन डायरेक्टर सुनीता मेनन मौजूद रहीं।
इंटरटेनमेंट एक अच्छा माध्यम है
सौभाग्यवती भव: में राघव का किरदार निभा रहे हर्षद चोपड़ा कहते हैं कि महिलाओं के साथ कहीं न कहीं किसी न किसी रूप में हिंसा के मामले होते ही रहते हैं। मैंने खुद घरेलू हिंसा को देखा नहीं है वो बात अलग है। बढ़ता हुआ क्राइम हो, महिलाओं के साथ बढ़ रही हिंसा हो या फिर दूसरे सोशल इश्यूज, इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री एक ऐसा जरिया है जिसके थ्रू हम बड़े बड़े मुद्दों को लोगों तक पहुंचा सकते हैं.
यह कहना है अजीत ठाकुर का। इन बुराईयों से लडऩे के लिए, सोसायटी को जागरुक करने के लिए हम इस माध्यम से अच्छा काम कर सकते हैं। जहां तक सवाल घरेलू हिंसा का है तो मैंने इसे बहुत करीब से देखा और महसूस किया है। यही वजह है कि ऐसे इश्यूज को हम उठा रहे हैं जो आम लोगों की जिन्दगी का हिस्सा हैं।
हर तीसरी फैमिली है शिकार
यूथ में वो पावर है जो सोसायटी में चेंज ला सकता है और बेल बजाओ कैम्पेन इसका एक उदाहरण भी है। सुनीता मेनन ने बताया कि नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे के अनुसार यूपी में घरेलू हिंसा की 42.6 परसेंट है। यानी हर तीसरी फैमिली में घरेलू हिंसा होती है। हमारी वर्कशॉप जो हम यूथ को अवेयर करने के लिए चलाते हैं उसमें खुलकर हमारे सामने पांच ऐसे लोग तो आ ही जाते हैं जो अपने साथ हो रहीं हिंसा के बारे में बात करते हैं.  यानी अभी भी यह एक बड़ा इश्यू है सोसायटी का।
एक वक्त में एक ही काम करता हूं
छोटे परदे पर कई लीड भूमिका निभा चुके हर्षद पर्सनल लाइफ में काफी रिजर्व और अपने काम को लेकर फोकस्ड हैं। फ्री टाइम में भी न दोस्ती और न पार्टी, खाली वक्त में भी वो किसी न किसी क्लास में बिजी रहते हैं। राघव कहते हैं कि मैं अपने काम को लेकर काफी पर्टीकुलर हूं एक वक्त में एक ही काम करता हूं और अपना हण्ड्रेड परसेंट देता हूं.
प्यार के बारे में कहते वो कहते हैं कि प्यार कभी भी प्लान्ड नहीं होता, लेकिन फिलहाल मैं अभी सिंगल ही हूं। क्योंकि मुझे लगता है कि रिलेशनशिप की अपनी एक अलग जिम्मेदारी होती है और अभी मैं उसके लिए तैयार नहीं हूं।